18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईपीएफओ ने कोविड-19 से संबंधित 920 करोड़ रुपये के 46 लाख दावे निपटाये

सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने ग्राहकों को कोविड-19 के कारण उत्पन्न मुश्किलों से पार पाने में मदद के लिये 46 लाख निकासी दावों का निपटान किया है. इसके तहत संगठन ने 920 करोड़ रुपये वितरित किये हैं. ईपीएफओ ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत सरकार ने एक कोविड -19 की संकटपूर्ण स्थिति में वापसी नहीं करने वाली अग्रिम भुगतान योजना का प्रावधान किया.

नयी दिल्ली : सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने ग्राहकों को कोविड-19 के कारण उत्पन्न मुश्किलों से पार पाने में मदद के लिये 46 लाख निकासी दावों का निपटान किया है. इसके तहत संगठन ने 920 करोड़ रुपये वितरित किये हैं. ईपीएफओ ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत सरकार ने एक कोविड -19 की संकटपूर्ण स्थिति में वापसी नहीं करने वाली अग्रिम भुगतान योजना का प्रावधान किया.

यह योजना अप्रैल में शुरू हुई है. इसके तहत ईपीएफओ अंशधारक अपने भविष्य निधि खाते के कुल जमा की आधी राशि अथवा तीन महीने का मूल वेतन –मूल वेतन जमा मंहगाई भत्ता– में से जो भी कम हो, उसकी निकासी कर सकते हैं. ईपीएफओ ने एक बयान में कहा कि सामाजिक सुरक्षा की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ईपीएफओ ने कोविड-19 महामारी के बाद से अब तक करीब 46 लाख दावों का निपटान किया है और इनके तहत करीब 920 करोड़ रुपये वितरित किये हैं.

ईपीएफओ ने कोविड-19 संबंधित दिक्कतों को देखते हुए भविष्य निधि की निकासी के दावे के निपटान के लिये अधिकतम तीन दिन की समयसीमा तय की है. ईपीएफओ के बयान के अनुसार दिल्ली पश्चिम के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त उत्तम प्रकाश ने कहा कि ईपीएफओ का दिल्ली पश्चिम कार्यालय — देश में सबसे अधिक दावों को प्राप्त करने वाला कार्यालय रहा.

कार्यालय ने इस दौरान प्राप्त दावों को दैनिक आधार पर निपटान करने के लिये कुछ नवोन्मेषी तरीकों और बेहतर कार्य अनुभवों को अपनी कार्यप्रणाली में शामिल किया. उत्तम प्रकाश ने कहा कि ईपीएफओ दिल्ली पश्चिम कार्यालय ने अब तक 155 करोड़ रुपये के करीब एक लाख कोविड- 19 दावों का प्रसंस्करण कर उनका निपटान किया.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें