इस दिवाली आपकी खुशियों दोगुना करेगा EPFO, मिलेगा PF धारकों को बड़ा तोहफा, ऐसे करें अकाउंट चेक

Diwali 2020, EPFO payment, First Installment, Interest Amount, check balance : इस दिवाली आपकी खुशियों को दोगुना करेगा ईपीएफओ (EPFO). खबरों की मानें तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वित्त वर्ष 2019-20 के 8.5 प्रतिशत ब्याज की पहली किस्त इस दीपावली को देने वाला है. जो सीधे सब्सक्राइबर को खाते में आयेगा. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है मामला और कैसे करें अपना अकाउंट चेक...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2020 5:39 AM

Diwali 2020, EPFO payment, First Installment, Interest Amount, check balance : इस दिवाली आपकी खुशियों को दोगुना करेगा ईपीएफओ (EPFO). खबरों की मानें तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वित्त वर्ष 2019-20 के 8.5 प्रतिशत ब्याज की पहली किस्त इस दीपावली को देने वाला है. जो सीधे सब्सक्राइबर को खाते में आयेगा. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है मामला और कैसे करें अपना अकाउंट चेक…

दरअसल, ईपीएफओ द्वारा दिवाली में पहली किस्त के तौर पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दे दिया जाएगा. वहीं, 8.5 में बाकी बचे 0.35 प्रतिशत ब्याज को दिसंबर तक चुकता कर देगा. आपको बता दें कि इपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ने सितंबर में ही इसकी घोषणा कर दी थी. 31 मार्च 2020 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए ब्याज का भुगतान साल 2020 के अंत तक करने की बात कही थी.

जैसा की ज्ञात हो कि कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान ईपीएफओ क्लेम सेटेलमेंट को बेहद आसान कर दिया गया था. इसकी अवधि काफी कम कर दी गयी थी. जिसका लाभ कई लोगों ने उठाया. आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके लोगों को ईपीएफओ ने आसानी से पैसे निकालने की सुविधा दी थी. पहले यह 30 दिनों के भीतर सेटेलमेंट करने का प्रावधान था. जिसे अब महज 3 दिनों में पूरा कर दिया जा रहा है. इस पहल के बाद 30 मार्च से अब तक कुल 44050 करोड़ के 38 लाख 71 हजार क्लेम सेटल किए जा चुके हैं.

आइए जानते हैं अपना ईपीएफओ बैलेंस चेक करने के ये चार उपाय
मिस्ड कॉल से कैसे करें बैलेंस चेक

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल करें. ऐसा करते ही आपके पास पीएफ बैलेंस का मैसेज आ जाएगा.

एसएमएस के जरिए कैसे करें चेक

पीएफ बैलेंस आप आसानी से एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको ईपीएफओएचओ यूएएन ईनजी (EPFOHO UAN ENG) कैपिटल में लिखकर, 7738299899 नंबर पर मैसेज करना होगा. आपको बता दें कि यहां ENG का मतलब अंग्रेजी भाषा से है. ऐसे में यदि आपको बैलेंस जानकारी को हिंदी में चाहिए ENG की जगह HIN सलेक्ट करना होगा. किसी भी भाषा का पहला 3 लेटर कैपिटल में लिख कर भेजने से आपको जानकारी मिल जाएगी.

उमंग एप से भी ऐसे करें चेक

यदि, आपके पास उमंग ऐप नहीं है तो डाउनलोड कर लें. अपना ईपीएफओ बैलेंस जानने के लिए आपको सबसे पहले आपको ईपीएफो पर क्लिक करने के बाद एंप्लॉय सेंट्रिक सर्विस (Employee-Centric Services) पर जाना होगा जहां, व्यू पासबुक (View Passbook) के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपसे यूएएन नंबर और ओटीपी मांगा जाएगा. जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. इसे भरते ही आपका पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा.

वेबसाइट से भी कर सकते हैं चेक

इपीएफो की वेबसाइट पर जाकर भी आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको इपीएफइंडिया डॉटगॉव डॉटइन (epfindia.gov.in) पर जाकर ई-पासबुक में क्लिक करना होगा. यहां आपको नया पेज मिलेगा (passbook.epfindia.gov.in) जिसमें आप अपना यूजरनेम अर्थात यूएएन नंबर और पासवर्ड व कैप्चा भरते ही बैलेंस देख पाऐंगे.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version