EPFO के कर्मचारियों ने पीएम केयर फंड में दिया 2.5 करोड़ का योगदान

कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में सरकार का साथ देने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

By Agency | May 4, 2020 6:05 PM
an image

दिल्ली ब्यूरो : कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में सरकार का साथ देने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने हाल में बताया है कि इपीएफओ के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देकर प्रधानमंत्री केयर फंड में लगभग 2.5 करोड़ रुपये की राशि दान की है.

Also Read: कर्मचारियों के वेतन से पीएम-केयर्स फंड में दिये गये योगदान को फॉर्म-16 में दर्शाया जायेगा

ईपीएफओ कोरोना पर काबू पाने की लड़ाई में शुरू से ही देश का साथ देता आया है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आनेवाले इस संगठन ने 27 अप्रैल तक कुल 12.91 लाख क्लेमों का भुगतान किया है, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMKGY) के अंतर्गत आनेवाले 7.40 लाख क्लेम शामिल हैं. ईपीएफओ की ओर से इन क्लेमों में कुल 4684.52 करोड़ रुपये का वितरण किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आनेवाले क्लेमों में लगभग 2367.62 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

इसके अलावा, कोरोना वायरस संकट के दौरान लोगों को पैसों की समस्या न हो इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाते से पैसे निकालने के नियमों को भी आसान बनाया है. इसके लिए ईपीएफओ ने ईपीएफ स्कीम-1952 में बदलाव करते हुए यह कहा कि कर्मचारी अपने खाते में जमा रकम का 75 फीसदी या तीन महीने के वेतन के बराबर रकम निकाल सकते हैं. इस रकम का इस्तेमाल कर्मचारी अपनी जरूरतों के लिए कर सकते हैं और इसे फिर से जमा करने की जरूरत नहीं होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version