EPFO Interest Rate: खुशखबरी! अब PF जमा पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, ईपीएफओ ने बढ़ायी इंट्रेस्ट रेट

EPFO Interest Rate: 2020 में ईपीएफओ ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को कम करके सात महीने के निचले स्तर 8.5 फीसदी पर ला दिया था. 2018-19 के लिए यह 8.65 फीसदी थी. ईपीएफओ ने 2016-17 में ईपीएफ पर 8.65 फीसदी की दर से ब्याज दिया था, 2017-18 में यह 8.55 फीसदी थी.

By Agency | March 28, 2023 1:20 PM

EPFO Interest Rate: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने आज यानी मंगलवार को अपनी बैठक में 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.15 फीसदी की ब्याज दर निर्धारित कर दी. ईपीएफओ 2021-22 के लिए अपने करीब पांच करोड़ अंशधारकों के ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर मार्च, 2022 में चार दशक से भी अधिक समय के निचले स्तर 8.1 फीसदी पर ले आया था.

8.15 फीसदी की दर से मिलेगा ब्याज: यह दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, तब ईपीएफ पर ब्याज दर आठ फीसदी हुआ करती थी. 2020-21 में यह दर 8.5 फीसदी थी. एक सूत्र ने कहा, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने मंगलवार को अपनी बैठक में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 फीसदी की दर से ब्याज देने का निर्णय लिया है. मार्च, 2021 में सीबीटी ने 2020-21 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.5 फीसदी कर दिया था.

वित्त मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार: अब सीबीटी के निर्णय के बाद, 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की जानकारी वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों के खातों में डाल दी जाएगी.

7 महीने के निचले स्तर पर था ब्याज दर: मार्च, 2020 में ईपीएफओ ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को कम करके सात महीने के निचले स्तर 8.5 फीसदी पर ला दिया था. 2018-19 के लिए यह 8.65 फीसदी थी. ईपीएफओ ने 2016-17 में ईपीएफ पर 8.65 फीसदी की दर से ब्याज दिया था, 2017-18 में यह 8.55 फीसदी, 2015-16 में 8.8 फीसदी था. 2013-14 और 2014-15 में ब्याज दर 8.75 फीसदी थी, 2012-13 में यह 8.5 फीसदी थी. 2011-12 में ब्याज दर 8.25 फीसदी थी.

Also Read: उत्तर कोरिया: 2 लाख लोग घरों में कैद, पूरा शहर सील, कारण जानकर चौंक जाएंगे आप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version