Loading election data...

EPFO: क्या बिना UAN के ऑपरेट हो सकता है पीएफ खाता? जानें नंबर भूल गए तो कैसे होगा आपका काम

EPFO: अपना यूएएन नंबर भूल गए हैं तो उसे अपनी पिछली कंपनी के सैलरी स्लीप से भी मामूल कर सकते हैं. ज्यादातर कंपनियों में सैलरी स्लीप पर ये लिखा होता है. अगर नहीं है तो यूएएन नंबर को आप ऑनलाइन भी पता कर सकते हैं.

By Madhuresh Narayan | February 26, 2024 1:12 PM
an image

EPFO: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी में से कुछ हिस्सा कटकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते में जरूर जाता होगा. ईपीएफओ के हर खाताधारक (EPFO Account Holder) को आधार नंबर के अनुरूप एक 12 अंक का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी की जाती है. पीएफ खाते से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए आपको UAN नंबर की जरूरत होती है. यूएएन के बिना न ईपीएफ खाते से जुड़ा हुआ कोई काम नहीं हो सकता है. न बैलेंस चेक हो सकता है और न ही अकाउंट में मोबाइल नंबर एड कर सकता हैं. यूएएन नंबर के बिना पासबुक डाउनलोड भी नहीं की जा सकती है और न ही पीएफ अमाउंट ट्रांसफर हो सकता है. कर्मचारी भले ही कितनी भी नौकरी बदले, ईपीएफ अकाउंट का यूएएन नंबर एक ही रहता है. नौकरी बदलने पर कर्मचारी को नई कंपनी को यूएएन देना होता है इ‍सलिए हर कर्मचारी को इसका पता होना जरूरी है. लेकिन, कई बार कर्मचारी अपना यूएएन नंबर भूल जाते है. अगर आप अपना यूएएन नंबर भूल गए हो तो आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. आप घर पर बैठे बैठे इसे जान सकते हैं.

Read Also: बच्चों का भी खोल सकते हैं डीमैट खाता, जानें आपको क्या मिलेगा लाभ

EPFO: ऑनलाइन ऐसे करें UAN नंबर का पता

आप अपना यूएएन नंबर भूल गए हैं तो उसे अपनी पिछली कंपनी के सैलरी स्लीप से भी मामूल कर सकते हैं. ज्यादातर कंपनियों में सैलरी स्लीप पर UAN लिखा होता है. अगर नहीं है तो यूएएन नंबर को आप ऑनलाइन भी पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर आपको जाना होगा. ऑनलाइन आप यूएएन पता करने के लिए आपके पीएफ खाते में मोबाइल नंबर एड होना चाहिए. वहां Know your UAN पर क्लिक करें. ईपीएफओ से जुड़े मोबाइल नंबर को डाले और कैप्चा भरें. इसके बाद, आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. इसको दर्ज करते ही, आपके खाते की पूरी जानकारी वहां मिल जाएगी.

क्या है कर्मचारी भविष्य निधि

कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) एक भारतीय सरकारी योजना है जो कर्मचारियों के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है. इसमें, कर्मचारी और उनके नियोक्ता दोनों नियमित रूप से धनराशि जमा करते हैं. यह जमा राशि कर्मचारी के भविष्य के लिए निवेश की जाती है. साथ ही, जब कर्मचारी सेवानिवृति के बाद इस पैसे को निकाल सकते हैं. इसके अलावा, कर्मचारी भविष्य निधि के तहत एक अन्य योजना है जिसे एम्प्लॉयी पेंशन स्कीम (Employees’ Pension Scheme – EPS) कहा जाता है. यह योजना पुराने या दिव्यांग कर्मचारियों के लिए पेंशन की दर सुनिश्चित करती है. कर्मचारी भविष्य निधि एक बहुत ही महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना है जो भारतीय कर्मचारियों को उनके बुढ़ापे के दिनों में आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version