EPF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, इन लोगों को सरकार ने दिया खास तोहफा

कर्मचारियों और नियोक्ता के बीच बेहतर सहयोग व सामंजस्य के लिए जल्द ही नयी लिटिगेशन पॉलिसी लायी जाएगी. दोनों के बीच विवाद जैसी स्थिति कम उत्पन्न हो और अधिकार भी सुरक्षित रहें. वहीं, पेंशनधारकों के लिए भी सरकार ने कदम उठाये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 6:20 AM
an image

EPFO Jeevan Pramaan: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े लोगों के लिए खुशबरी आयी है. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि कर्मचारियों और नियोक्ता के बीच बेहतर सहयोग व सामंजस्य के लिए जल्द ही नयी लिटिगेशन पॉलिसी लायी जाएगी. दोनों के बीच विवाद जैसी स्थिति कम उत्पन्न हो और अधिकार भी सुरक्षित रहें. वहीं, पेंशनधारकों के लिए भी सरकार ने कदम उठाये हैं. EPFO बोर्ड से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी, यानी चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक (Face Authentication Technology) के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. ईपीएफओ ने शनिवार को अपने 73 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को कहीं से भी चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक का इस्तेमाल कर डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate) जमा करने की अनुमति देने की सुविधा शुरू की.

चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक क्या है और यह कैसे काम करेगी?

फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी, यानी चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक (Face Authentication Technology) उन वृद्ध पेंशनभोगियों की सहायता करेगी, जिन्हें जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) दाखिल करने के लिए वृद्धावस्था के कारण अपने बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट और आइरिस) जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव, जो ईपीएफओ के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय, केंद्रीय न्यासी बोर्ड के अध्यक्ष हैं, ने पेंशनभोगियों के लिए चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक शुरू की. बता दें कि हर महीने पेंशन पाने के लिए साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. इसके जरिए पेंशनर्स के जीवित होने का प्रमाण दिया जाता है.

Also Read: EPF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, अकाउंट में आयेंगे 81000 रुपये, ऐसे करें चेक
EDLI Scheme कैलकुलेटर की सुविधा

ईपीएफओ की शीर्ष संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ने अपनी 231वीं बैठक में पेंशनभोगियों के लिए EPFO सेवाओं में और सुधार के लिए पेंशन के केंद्रीकृत वितरण करने के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी. इसमें कहा गया कि इसकी पेशकश विभिन्न चरणों में होगी और तौर-तरीकों को और विकसित किया जाएगा. अब Central Pension Payment System for Pensioners को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है. वहीं अब पेंशन की जानकारी के लिए डिजिटल कैलकुलेटर को भी मंजूरी मिल गई है. यादव ने पेंशन और एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Scheme) कैलकुलेटर भी पेश किया, जो पेंशनभोगी और परिवार के सदस्यों को पेंशन और मृत्यु से जुड़े बीमा लाभ के विभिन्न लाभों की गणना करने के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराता है. साथ ही, खाते में पेंशन राशि ट्रांसफर होगी, जिससे प्रक्रिया आसान होगी. साथ ही ESIC को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का फैसला किया गया है.

Also Read: EPFO का ई-नॉमिनेशन नहीं किया, तो फंस सकता है बचत का पैसा; यहां जानिए स्टेप बाइ स्टेप प्रॉसेस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version