EPF News : देश के 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए आज है खास दिन, किसी भी वक्त नई ब्याज दरों का ऐलान कर सकता है EPFO
EPFO Letest News : श्रीनगर में आज हो रही सीबीटी की इस बैठक में ईपीएफओ की सालाना आमदनी और वित्तीय हालात की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में बोर्ड की ओर से 2021-21 के लिए ब्याज दर का ऐलान किया जा सकता है.
-
श्रीनगर में आयोजित की गई है केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक
-
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए नई ब्याज दर पर की जाएगी समीक्षा
-
ईपीएफओ की कमाई और बाजार कमजोर हालात से ब्याज में कटौती की आशंका
EPFO : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करीब 6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के लिए आज खास दिन है. वह इसलिए कि ईपीएफओ आज यानी गुरुवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए नई ब्याज दरों का ऐलान कर सकता है. श्रीनगर में केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें नई ब्याज दरों को लेकर फैसला किया जाएगा. बाजार की दयनीय स्थिति और ईपीएफओं की कमाई को लेकर अब तक तो आशंका यह जाहिर की है कि न्यासी बोर्ड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है.
मीडिया की खबरों के अनुसार, श्रीनगर में आज हो रही सीबीटी की इस बैठक में ईपीएफओ की सालाना आमदनी और वित्तीय हालात की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में बोर्ड की ओर से 2021-21 के लिए ब्याज दर का ऐलान किया जा सकता है. आशंका यह भी जाहिर की जा सकती है कि कोरोना संकट के मद्देनजर संगठन ईपीएफ पर ब्याज दरों में कमी कर 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स को झटका दे सकता है, क्योंकि इस बार ईपीएफ ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है.
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने कहा था कि ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को 31 मार्च 2021 के अंत तक दो किस्तों में 8.50 फीसदी ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा. पहली किस्त में सब्सक्राइबर्स को 8.15 फीसदी और दूसरी में 0.35 फीसदी ब्याज का भुगतान किया जाएगा. ईपीएफओ ने कहा था कि 8.50 फीसदी ब्याज में 8.15 फीसदी डेट इनकम और 0.35 फीसदी ईटीएफ की बिक्री से हासिल होगी.
इसके साथ ही, ईपीएफओ के ट्रस्टी केई रघुनाथन ने हाल में ही कहा था कि उन्हें 4 मार्च को श्रीनगर में सीबीटी की बैठक की सूचना मिली है. बैठक का एजेंडा जल्द आने वाला है. हालांकि, उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना से संबंधित ई-मेल में ब्याज दर पर चर्चा का कोई जिक्र नहीं है. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि ईपीएफओ वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर घटा सकता है.
ईपीएफओ ने मार्च 2020 में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीएफ जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.5 फीसदी की थी. बीते सात साल में यह सबसे कम ब्याज है. इससे पहले 2012-13 में ब्याज दरें 8.5 फीसदी पर थीं. वित्त वर्ष 2018-19 में पीएफ जमा पर सब्सक्राइबर्स को 8.65 फीसदी ब्याज मिला था. ईपीएफओ ने सब्सक्राइबर्स को 2016-17 के लिए पीएफ जमा पर 8.65 फीसदी, 2017-18 के लिए 8.55 फीसदी और 2015-16 के लिए 8.8 फीसदी ब्याज दिया था. वहीं, 2013-14 में पीएफ जमा पर 8.75 फीसदी का ब्याज मिलता था, जो वित्त वर्ष 2012-13 के लिए 8.5 फीसदी से ज्यादा था.
Also Read: EPF News : 40 लाख कर्मचारियों को बड़ा झटका, ईपीएफओ ने इस वजह से ब्याज देने पर लगाई रोक
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.