EPFO News : ईपीएफओ के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने ग्राहकों के खाते में साल 2020-21 के लिए ब्याज की रकम जमा करा दी है. इस संबंध में ईपीएफओ ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
ईपीएफओ के ट्वीट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 22.5 करोड़ ग्राहकों के एकाउंट में ब्याज की रकम जमा करायी जा चुकी है. अगर आप भी ईपीएफओ के ग्राहक हैं तो आपको यह जरूर पता कर लेना चाहिए कि आपके एकाउंट में पैसा आ रहा है या नहीं.
22.55 crore accounts have been credited with an interest of 8.50% for the FY 2020-21. @LabourMinistry @esichq @PIB_India @byadavbjp @Rameswar_Teli
— EPFO (@socialepfo) December 6, 2021
-
EPFO ने 22.5 करोड़ ग्राहकों को दिया है 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज
-
वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दिया गया है ब्याज
-
घर बैठे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
EPFO द्वारा दिये जा रहे ब्याज की जानकारी आप एसएमएस, ऑनलाइन तरीके से, मिस्ड काॅल के जरिये या फिर उमंग एप के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो 7738299899 पर EPFOHO ….LAN लिखकर एसएमएस करें. यहां EPFOHO के बाद आपको अपना यूएएन नंबर लिखना होगा. LAN की जगह भाषा का कोड लिखना होगा. अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए, तो LAN की जगह HIN टाइप करें. अंग्रेजी के ENG लिखकर एसएमएस करें.
अगर आप अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आपको epfindia.gov.in पर लॉगिन करना होगा. वहां जाकर अपना पासबुक चेक करें और वहां जाकर अपना बैलेंस चेक करें.
उमंग एप के जरिये भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं, लेकिन यहां आपको ओटीपी भरना पड़ेगा तभी बैलेंस की जानकारी आपको मिल पायेगी.
अगर आप ईपीएफओ के ग्राहक हैं तो आप मिस्ड कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं. आपको बस इतना करना होगा कि आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करें. आपको अविलंब अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.