EPFO: अगर आपका भी है अलग-अलग दो UAN नंबर तो न हो परेशान, घर बैठे होगा समस्या का समाधान

EPFO: ईपीएफओ के द्वारा पैन नंबर की तरह यूनिवर्सल नंबर जारी कर दिया है. जो नौकरी बदलने के बाद भी एक रहता है. लेकिन, अगर आपके पास दो UAN नंबर है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से ऐसे अपना खाता मर्ज कर सकते हैं.

By Madhuresh Narayan | February 15, 2024 1:35 PM
undefined
Epfo: अगर आपका भी है अलग-अलग दो uan नंबर तो न हो परेशान, घर बैठे होगा समस्या का समाधान 8

EPFO: नौकरीपेशा लोगों की सैलरी से आमतौर पर कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) में पैसा कटता है. पहले जब आप नौकरी बदलते थे तो आपका पीएफ का खाता नंबर भी बदल जाता था. अब ईपीएफओ के द्वारा पैन नंबर की तरह यूनिवर्सल नंबर जारी कर दिया है. जो नौकरी बदलने के बाद भी एक रहता है.

Epfo: अगर आपका भी है अलग-अलग दो uan नंबर तो न हो परेशान, घर बैठे होगा समस्या का समाधान 9

कई पहले से प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के पास एक समय पर एक से ज्यादा यूएएन नंबर एक्टिव है. नियम के अनुसार, आपके पास एक ही यूएएन होना चाहिए. एक से ज्यादा यूएनएन नंबर होने से आपको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read: EPFO से कब-कब निकाल सकते हैं पैसा, जानें क्या है नियम और शर्तें
Epfo: अगर आपका भी है अलग-अलग दो uan नंबर तो न हो परेशान, घर बैठे होगा समस्या का समाधान 10

आप अपने दो यूएएन नंबर को ऑफलाइन आवेदन करके या ऑनलाइन घर बैठे भी मर्ज कर सकते हैं. ऑफलाइन सेवा के लिए आप जिस संस्थान में काम कर रहे हैं, वहां सूचना दें. या ईपीएफओ को सीधे पूरे विवरण के साथ मेल कर सकते हैं.

Epfo: अगर आपका भी है अलग-अलग दो uan नंबर तो न हो परेशान, घर बैठे होगा समस्या का समाधान 11

ऑनलाइन यूएनए को मर्ज करना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं. वहां वन मेंबर से माध्यम से पूराने पीएफ खाते को नये पीएफ खाते में ट्रांसफर करने के लिए अप्लाई करें.

Epfo: अगर आपका भी है अलग-अलग दो uan नंबर तो न हो परेशान, घर बैठे होगा समस्या का समाधान 12

आपको नया UAN और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइन नंबर पर प्राप्त होगा. इसके माध्यम से फिर से लॉगइन करें. वहां, सर्विसेज का विकल्प दिया गया है. इसमें रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑफ अकाउंट पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गयी जानकारी भरें.

Epfo: अगर आपका भी है अलग-अलग दो uan नंबर तो न हो परेशान, घर बैठे होगा समस्या का समाधान 13

EPFO आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करेगा. वेरिफिकेशन आपका पूराना खाता नंबर डिएक्टिवेट हो जाएगा. इसकी जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मिलेगी.

Epfo: अगर आपका भी है अलग-अलग दो uan नंबर तो न हो परेशान, घर बैठे होगा समस्या का समाधान 14

पुराना खाता डिएक्टिवेट होने के बाद, आप ऑनलाइन अपने पहले खाते में जमा राशि को नए खाता में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें कम से कम एक सप्ताह से 15 दिनों का वक्त लग सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version