14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO News Update: ईपीएफओ ने दिसंबर 2021 में 14.6 लाख सदस्य जोड़े

EPFO News Update: सबसे अधिक नामांकन 22-25 वर्ष के आयु वर्ग में हुआ. दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर जोड़े गये कुल सदस्यों में महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 20.52 प्रतिशत रही है.

EPFO News Update: रिटायरमेंट फंड यानी सेवानिवृत्ति कोष (Retirement Fund) का प्रबंधन करने वाले निकाय इम्प्लॉयी प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर 14.6 लाख सदस्य बनाये. यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 16.4 प्रतिशत अधिक है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) ने रविवार को इससे जुड़े आंकड़े जारी किये.

दिसंबर 2020 में 12.54 लाख सदस्य बने थे

ईपीएफओ की ओर से जारी अस्थायी आंकड़ों से पता चलता है कि ईपीएफओ ने दिसंबर 2020 के दौरान वास्तविक आधार पर 12.54 लाख सदस्य बनाये थे. श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) ने अपने बयान में कहा है कि नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर ग्राहकों की संख्या में 19.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

  • 22-25 वर्ष के आयु वर्ग के सबसे ज्यादा सदस्य ईपीएफओ से जुड़े

  • ईपीएफओ से जुड़े कुल सदस्यों में महिलाओं की हिस्सेदारी 20.52%

  • 9.11 लाख नये सदस्य पहली बार ईपीएफ में नामांकित किये गये हैं

वास्तविक आधार पर बने सदस्यों के आंकड़े

नवंबर 2021 में वास्तविक आधार पर बनाये गये सदस्यों के लिए जनवरी 2021 में जारी किये गये 13.95 लाख के अनंतिम अनुमानों को संशोधित कर 12.17 लाख कर दिया गया. दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर जोड़े गये कुल 14.60 लाख ग्राहकों में से 9.11 लाख नये सदस्यों को पहली बार ईपीएफ और एमपी अधिनियम, 1952 के तहत नामांकित किया गया है.

Also Read: EPFO: न्यू पेंशन स्कीम लाने की तैयारी कर रही सरकार, जानिए किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ!

घट रही है ईपीएफओ से निकलने वाले सदस्यों की संख्या

बयान में कहा गया है कि ईपीएफओ से बाहर निकलने वाले सदस्यों की संख्या जुलाई 2021 से घट रही है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक नामांकन 22-25 वर्ष के आयु वर्ग में हुआ. दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर जोड़े गये कुल सदस्यों में महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 20.52 प्रतिशत रही है.

Also Read: EPFO Interest Rate : ईपीएफओ पर बढ़ सकता है ब्याज, इस महीने होगा तय

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें