22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO : 6 करोड़ कर्मचारियों का इंतजार खत्म! 1 जनवरी से पहले आएगा पीएफ ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें खाता

EPFO News Updates : देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ सदस्य कर्मचारियों का इंतजार खत्म होने वाला है. सरकार जल्द ही इन करोड़ों कर्मचारियों के पीएफ खाते में एकमुश्त 8.5 फीसदी ब्याज का पैसा ट्रांसफर करेगी. इससे पहले, सितंबर महीने में श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अगुआई में हुई ट्रस्टियों की बैठक में ईपीएफओ ने ब्याज को 8.15 फीसदी और 0.35 फीसदी रकम दो किस्तों में डालने का फैसला किया था.

EPFO News Updates : देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ सदस्य कर्मचारियों का इंतजार खत्म होने वाला है. सरकार जल्द ही इन करोड़ों कर्मचारियों के पीएफ खाते में एकमुश्त 8.5 फीसदी ब्याज का पैसा ट्रांसफर करेगी. इससे पहले, सितंबर महीने में श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अगुआई में हुई ट्रस्टियों की बैठक में ईपीएफओ ने ब्याज को 8.15 फीसदी और 0.35 फीसदी रकम दो किस्तों में डालने का फैसला किया था.

मीडिया में उच्चपदस्थ सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के अनुसार, श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को 2019-20 के लिए ईपीएफ में एक बार में 8.5 फीसदी का ब्याज डालने का प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव इसी दिसंबर के महीने भेजा गया है. सूत्र ने कहा कि इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी कुछ दिन में मिलने की उम्मीद है. ऐसे में, ईपीएफ अंशधारकों के खातों में ब्याज इसी महीने ट्रांसफर होने की संभावना जताई जा रही है.

ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

  • ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें.

  • लॉगइन करने के लिए epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.

  • ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नया पेज passbook.epfindia.gov.in खुलेगा.

  • यहां आपको अपना यूजर नाम में UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा.

  • सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नया पेज खुलेगा और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.

  • यहां ई-पासबुक पर आपको अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.

उमंग ऐप के जरिए ऐसे करें बैलेंस चेक

  • अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.

  • आपको एक अन्य पेज पर इम्पलॉई सेंट्रिक सर्विस (employee centric services) पर क्लिक करना होगा.

  • यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें.

  • यहां अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (ओटीपी) नंबर भरें.

  • ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.

  • इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

Also Read: EPFO News : ईपीएफ खाते में UAN नहीं किया है एक्टिवेट तो आज ही करा लें, ये है पूरी प्रक्रिया

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें