14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO News : ईपीएफ खाते में UAN नहीं किया है एक्टिवेट तो आज ही करा लें, ये है पूरी प्रक्रिया

EPFO News Updates : अगर आपने हाल-फिलहाल में नई-नई नौकरी की शुरुआत की है और आपका यूएएन (UAN) एक्टिवेट नहीं है, तो आप उसे एक्टिवेट कर लीजिए. आज की डेट में UAN नंबर बहुत जरूरी हो गया है. इसीलिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) प्रोविडेंट फंड खाताधारकों (PF Accountholders) को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की सुविधा देता है.

EPFO News Updates : अगर आपने हाल-फिलहाल में नई-नई नौकरी की शुरुआत की है और आपका यूएएन (UAN) एक्टिवेट नहीं है, तो आप उसे एक्टिवेट कर लीजिए. आज की डेट में UAN नंबर बहुत जरूरी हो गया है. इसीलिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) प्रोविडेंट फंड खाताधारकों (PF Accountholders) को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की सुविधा देता है. यह नंबर पूरे सेवाकाल में एक ही मिलता है, आप चाहें जितनी नौकरी बदल लें. अभी तक काफी पीएफ खाताधारक ऐसे हैं, जिन्होंने यूएएन नंबर मिलने के बाद भी उसे एक्टिवेट नहीं किया है. नौकरी वालों के लिए UAN नंबर काफी अहम है. इसके जरिए ही पीएफ खाते में जमा रकम की डिटेल्स हासिल की जा सकती है. अगर आपको अपना UAN नहीं पता है, तो EPFO की वेबसाइट से इसे पता कर सकते हैं. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को एक्टिवेट कराने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

क्या है UAN

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) वह नंबर है, जिससे लोगों को अपना पीएफ खाता बंद करने या ट्रांसफर कराने से छुटकारा मिल चुका है. एक बार UAN एक्टिवेट हो जाने के बाद आपका काम आसान हो जाएगा. UAN के जरिए आप ऑनलाइन PF ट्रांसफर, बैलेंस चेक और विदड्रॉ की सुविधा हासिल कर सकते हैं. आपके पुराने और नए सभी अकाउंट इस UAN में दिखाई देते हैं.

UAN कैसे करें एक्टिवेट

  • पहले आपको EPFO की आधिकारिक पोर्टल https://epfindia.gov.in/site_en/ पर विजिट करना होगा.

  • अब आपको our services पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद For Employees में क्लिक करें.

  • फिर इसके बाद Member UAN/online services पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपका UAN पोर्टल पर जाना होगा.

  • आपको अपना मोबाइल नंबर और PF मेंबर ID दर्ज करनी होगी.

  • अब आपको Get authorization PIN पर क्लिक करना होगा.

  • फिर PIN नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में भेजा जाएगा.

  • अब OTP दर्ज करें.

  • फिर Validate OTP पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा.

कैसे जानें UAN स्टेटस

  • अपना UAN स्टेटस पता करने के लिए आपको http://uanmembers.epfoservices.in/check_uan_status.php पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद एक पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारियां भरें.

  • इसमें राज्य का नाम, सिटी का नाम, इस्टेबलिशमेंट कोड और पीएफ अकाउंट नंबर भरना होगा.

  • इतना करने के बाद चेक स्टेटस क्लिक करना होगा.

  • इस पर क्लिक करते ही आपको एक मैसेज दिखेगा, जिसमें यह बताया गया होगा कि आपको यूएएन नंबर मिला है या नहीं.

  • अगर आपको यूएएन नंबर मिल गया है, तो आप इसके लिए अपनी कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से पता कर सकते हैं.

Also Read: Post Office के बचत खाते को खाली रखा तो हर महीने भरना पड़ेगा जुर्माना, जानिए कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें