18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO: घर बैठे पीएफ खाते का ऑनलाइन बनाए नॉमिनी, ईपीएफओ ने बताया आसान तरीका

EPFO: अगर आपका भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में खाता है, तो ये खबर आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है. अगर आपको भी अपने पीएफ (PF) खाते का नॉमिनी बनाना है तो अब ये काम आप घर बैठे भी कर सकते है. इसके लिए आपको किसी भी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.

EPFO: अगर आपका भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में खाता है, तो ये खबर आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है. अगर आपको भी अपने पीएफ (PF) खाते का नॉमिनी बनाना है तो अब ये काम आप घर बैठे भी कर सकते है. इसके लिए आपको किसी भी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.

ऑनलाइन भी नॉमिनी बना सकते है पीएम खाताधारक

बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट पर लॉग इन कर ईपीएफ सदस्य (EPF Members) अपना नॉमिनी चुन सकते हैं. ईपीएफ सदस्य इस काम को ऑनलाइन भी कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों को यह सुविधा भी दी है कि पीएफ खाताधारक जितनी बार चाहे, उतनी बार नॉमिनी का नाम चेंज कर सकते है.

ईपीएफओ ने ट्वीट कर दी जानकारी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इस बारे में ट्वीट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि पीएम खाताधारकों को अपने परिवार को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए ई-नॉमिनेशन को भरना चाहिए. यह प्रक्रिया आसान है और ईपीएफओ ने इसका यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है.

यहां जानें पूरा प्रोसेस

– नॉमिनेशन को ऑनलाइन भरने के लिए आप EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.

– इसके बाद सर्विस ऑप्शन में जाकर ड्रॉप डाउन में फॉर एंप्लॉयीज चुनें.

– फिर UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें.

– यहां अपने UAN और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.

– अपने फैमिली डिक्लेयरेशन को अपडेट करने के लिए यस पर क्लिक करें.

– इसके बाद ऐड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें.

– इसमें नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक कर साझा की जाने वाली कुल राशि भरें.

– इसके बाद सेव EPF नॉमिनेशन पर क्लिक कर दें.

– OTP जेनरेट करने के लिए ई-साइन पर क्लिक करें.

– इसके साथ ही आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.

– OTP आने के साथ ही इसको सबमिट करें और आपका ई-नॉमिनेशन रजिस्टर्ड हो जाएगा.

– बता दें कि इसमें एक से अधिक नॉमिनी को भी जोड़ा जा सकता है और इसके लिए कोई डॉक्यूमेंट जमा कराने की जरूरत नहीं है.

Also Read: mAadhaar App को मोबाइल में ऐसे करें डाउनलोड, आसानी से हो जाएंगे आधार कार्ड से जुड़े ये काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें