EPFO Rules Change: नया साल 2025 आते ही कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सिस्टम में कई अहम बदलावों की संभावना जताई जा रही है. इन बदलावों का उद्देश्य खासतौर पर सैलरीड क्लास को सुविधाएं देना है. अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और आपका EPF खाता है, तो ये बदलाव आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं. आइए जानते है कि नए साल में कौन-कौन से बदलाव होने वाले हैं और इसका आपके लिए क्या असर पड़ेगा.
एटीएम से निकलेगा PF का पैसा
हाल ही में खबरें आई थीं कि EPFO जल्द ही एक एटीएम कार्ड जारी करेगा, जिससे लोग अपने EPF खाते से कभी भी पैसे निकाल सकेंगे. अगर ये बदलाव लागू होता है, तो पीएफ से पैसे निकालने की प्रक्रिया और भी आसान और तेज हो जाएगी, जिससे आपको अपनी जमा पूंजी तक 24×7 पहुंच मिल सकेगी.
बढ़ेगी EPFO में योगदान की सीमा
वर्तमान में EPF में योगदान केवल ₹15,000 तक की बेसिक सैलरी पर किया जाता है लेकिन सरकार अब पूरी सैलरी के हिसाब से EPF में योगदान की अनुमति देने की योजना बना रही है. इसका मतलब है कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹1 लाख है तो वह अब महीने में ₹24,000 (कर्मचारी और नियोक्ता का मिलाकर) EPF में जमा कर सकेगा. इससे भविष्य के लिए ज्यादा पैसे बचाए जा सकेंगे.
इक्विटी निवेश की सीमा भी बढ़ेगी
EPFO आपके EPF खाते में जमा पैसे को विभिन्न निवेश योजनाओं में लगाता है ताकि उस पर ब्याज मिले और पैसा बढ़े. एक तरीका है ये भी है एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश. EPFO इस विचार पर काम कर रहा है कि ETF से होने वाले लाभ को फिर से शेयरों और अन्य निवेश विकल्पों में लगाया जाए ताकि EPF पर और अधिक ब्याज मिल सके.
पेंशन के लिए किसी भी बैंक शाखा से मिल सकेगी सुविधा
सितंबर 2024 में केंद्र सरकार ने सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) को मंजूरी दी थी. इसके बाद करीब 78 लाख EPF पेंशनर्स को यह सुविधा मिलेगी कि वे किसी भी बैंक शाखा से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे न कि किसी विशेष बैंक शाखा से. इससे पेंशनर्स को अधिक लचीलापन मिलेगा और वे देश के किसी भी हिस्से से अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगे.
उच्च पेंशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
EPFO ने यह भी घोषणा की है कि सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन विवरण को EPFO पोर्टल पर 31 जनवरी 2025 तक अपलोड कर दें. इसके अलावा अगर EPFO ने कोई अन्य जानकारी मांगी है, तो उसे 15 जनवरी 2025 तक उपलब्ध कराना होगा. यह कदम उन कर्मचारियों के लिए है जिन्होंने उच्च पेंशन पाने के लिए आवेदन किया है ताकि उनका आवेदन जल्द से जल्द प्रोसेस किया जा सके.
इन बदलावों का उद्देश्य EPF सिस्टम को और भी सुविधाजनक, पारदर्शी और लाभकारी बनाना है. ये कदम आपके EPF खाते को बढ़ने में मदद करेंगे और भविष्य में आपके वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने में सहायक साबित होंगे.
Also Read: 1 जनवरी 2025 से बदल गए एलपीजी से लेकर यूपीआई लिमिट तक के नियम, जानें अपने फायदे की बात
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.