EPFO ने 23.24 करोड़ खातों में भेजा ब्याज का पैसा, घर बैठे ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

EPFO ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है. 23.24 करोड़ खाताधारकों को ब्याज का पैसा भेजा गया है. आइए जानते हैं कैसे आप घर बैठ अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 2:26 PM

EPFO यानी एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने अपने सब्सक्राइबर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल ईपीएफओ की तरफ से 23.34 करोड़ खाताधारकों के खातों में वित्त वर्ष 2020-2021 का ब्याज भेजा गया है. इस बात की जानकारी ईपीएफओ ने एक ट्वीट के जरिए दी है. बता दें कि अक्टूबर 2021 में ईपीएफओ ने 8.50 फीसदी तक ब्याज दर रखने की घोषणा की थी. जो खाताधारकों के पास भेजा जा चुका है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(Employees Provident Fund Organization) ने सोमवार को एक ट्वीट(tweet) कर बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए 23.34 करोड़ खातों में 8.50 ब्याज की दर के साथ राशि जमा किया गया है. अक्टूबर(october) में तय ब्याज दरों का लाभ खाताधारकों को दिया गया है. बता दें कि ईपीएफओ के खाताधारक अपने बैलेंस की जानकारी के लिए कुछ तरीकों से ले सकते हैं. इसके लिए एसएमएस, मिस्ड कॉल या ईपीएफओ(EPFO) के आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है.तो आइए जानते हैं आप कैसे अपने बैलेंस की जानकारी घर बैठे पा सकते हैं.

Also Read: Omicron Updates: अच्‍छी खबर! राजस्थान में मिले नौ संक्रमितों ने कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन को दी मात

घर बैठे ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

EPFO के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN No लिखकर 7738799899 पर एसएमएस(SMS) भेजें. मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आपके नंबर पर आपके पीएफ खाता(PF Account) बैलेंस एसएमएस कर दिया जाएगा. इसके अलावा मिस्ड कॉल के जरिए भी बैलेंस का पता लगाया जा सकता है. आपको अपने ईपीएफओ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके बाद आपके खाते का बैलेंस एसएमएस से कुछ देर बाद भेज दिया जाएगा.

Also Read: Gold-Silver Prices: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में आई कमी, ज्वेलरी खरीदने से पहले ऐसे जानें अपने शहर का भाव

ईपीएफओ(EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाकर अपने अकाउंड में लॉग इन कर भी इसकी पूरी जानकारी ली जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version