EPFO ने अपने खाताधारकों को दिया 31 मार्च तक का अल्टीमेटम, ई-नॉमिनेशन फाइल नहीं किया तो होगी दिक्कत

ईपीएफओ ने चेतावनी में कहा कि अगर खाताधारकों की तरफ से 31मार्च 2022 तक ई-नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है, तो कुछ सुविधाओं का उपयोग करने में वह सक्षम नहीं होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 5:34 PM
an image

EPFO account holders e-nomination: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)की तरफ से अपने खाताधारकों को एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है. दरअसल संगठन की तरफ से सभी ग्राहकों को ई-नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए 31 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है. ईपीएफओ ने चेतावनी में कहा कि अगर खाताधारकों की तरफ से तय समय सीमा के तक ई-नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है, तो कुछ सुविधाओं का उपयोग करने में वह सक्षम नहीं होंगे. आइए जानते हैं कि आखिर ई-नॉमिनेशन दाखिल करना क्यों जरूरी है और किस तरह आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

ई-नॉमिनेशन दाखिल करना जरूरी क्योंकि…

आपको बता दें कि ईपीएफओ ने अपने एक बयान में कहा है कि “ग्राहकों के लिए अपने जीवनसाथी, बच्चों और माता-पिता की देखभाल और ऑनलाइन पीएफ, पेंशन और बीमा के माध्यम से उनकी सुरक्षा के लिए नामांकन दर्ज करना जरूरी है.” बता दें कि नामांकन दाखिल करने का उद्देश्य पीएफ खाताधारकों के साथ दुर्घटना की स्थिति में उनके आश्रितों को लाभ सुनिश्चित करना है. खाताधारकों के साथ ऐसी घटना होने पर नामांकित व्यक्ति बीमा और पेंशन योजनाओं का लाभ ले सकेंगा. इतना ही नहीं अगर ई-नॉमिनेशन दाखिल नहीं किया जाता है तो अकाउंट बैलेंस अटक सकता है जिससे खाताधारक के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होने पर परिवार को परेशानी हो सकती है.

Also Read: EPFO Interest Rate : ईपीएफओ पर बढ़ सकता है ब्याज, इस महीने होगा तय

ऐसे ऑनलाइन दाखिल करें ई-नॉमिनेशन

अगर आपने अभी तक ई-नॉमिनेशन दाखिल नहीं किया है तो इसे आप आसानी से ऑनलाइन कर सकते है. इसके लिए आपको ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा और प्रक्रिया को पूरी करना होगा. तो आइए जानते हैं कैसे आप इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.

  • ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं

  • दिए गए विकल्पों में से ‘सेवा’ के विकल्प का चयन करें

  • यहां आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे जिनमें से आपको ‘कर्मचारियों के लिए’ (For Employees)विकल्प को चुनना होगा.

  • ‘सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवा (ओसीएस/ओटीपी)’ का विकल्प चुनते हुए UAN और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.

  • मैनेट विकल्प पर जाकर ‘ई-नॉमिनेशन’ विकल्प को चुनें, जिसके बाद ‘विवरण प्रदान करें’ स्क्रीन पर दिखाई देगा इसे आपको ‘सेव’ करना होगा.

  • पारिवारिक घोषणा को अपडेट करने के लिए पारिवारिक विवरण जोड़ें पर क्लिक करें. यहां आप एक से ज्यादा नॉमिनी जोड़ सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version