14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO Update: अब 7 दिन का इंतजार नहीं, एटीएम से तुरंत निकालें PF की राशि

EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपने सदस्यों को एटीएम के माध्यम से भविष्य निधि निकालने की सुविधा प्रदान करेगा.

EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपने सदस्यों को एटीएम के माध्यम से भविष्य निधि निकालने की सुविधा प्रदान करेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार वर्तमान में ईपीएफओ के सदस्यों को दावों के ऑनलाइन निपटान के लिए 7-10 दिन का इंतजार करना पड़ता है. दावा स्वीकृत होने के बाद राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है. लेकिन अब इस प्रक्रिया को और सरल बनाने की तैयारी हो रही है.

इस नई योजना के तहत  ईपीएफओ सदस्यों को एक विशेष कार्ड जारी किया जाएगा जिससे वे एटीएम से सीधे अपनी राशि निकाल सकेंगे. केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि ईपीएफओ अपने 7 करोड़ से अधिक सदस्यों को बैंकिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है.

डावरा ने कहा कि इस नई प्रणाली के तहत लाभार्थी या दावा करने वाला व्यक्ति एटीएम का उपयोग कर सीधे अपनी राशि प्राप्त कर सकेगा. ईपीएफओ के तहत ईपीएफ, पेंशन, और समूह बीमा योजनाओं का लाभ लगभग 7 करोड़ सदस्य ले रहे हैं.

Also Read: UAN Activation Deadline: आधी रात बाद बंद होगा UAN,आज ही कर लें EPF का ये काम

ईपीएफओ की कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना के तहत मृतक सदस्यों के उत्तराधिकारियों को अधिकतम ₹7 लाख तक का बीमा लाभ मिलता है. इस नई सुविधा के जरिए उत्तराधिकारी भी एटीएम का उपयोग कर अपनी राशि निकाल सकेंगे.

हालांकि फिलहाल ईपीएफओ का ध्यान इस नई प्रणाली के लिए जरूरी ढांचागत व्यवस्था को तैयार करने पर केंद्रित है. डावरा ने कहा, “हम जनवरी से हार्डवेयर अपग्रेडेशन के माध्यम से और बेहतर सुधार देखने की उम्मीद कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य ईपीएफओ की प्रणालियों को भारत की मौजूदा आधुनिक बैंकिंग प्रणालियों के बराबर लाना है. इस प्रक्रिया का मकसद पारदर्शिता बढ़ाना और दावों की प्रक्रिया को अधिक आसान बनाना है.”

Also Read: D Gukesh Net Worth: 18 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक बने शतरंज के नए बादशाह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें