EPFO Updates : ईपीएफओ को लेकर श्रम मंत्रालय ने दी ये अहम जानकारी

EPFO Updates : नये जुड़े सदस्यों में सबसे अधिक 2.39 लाख 18 से 21 साल के आयु वर्ग के हैं. 22 से 25 साल के आयु वर्ग में 2.08 लाख नये सदस्य जोड़े गये. जानें श्रम मंत्रालय ने क्या दी जानकारी

By Agency | February 20, 2023 9:01 PM

EPFO Updates : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने दिसंबर, 2022 में शुद्ध रूप से 14.93 लाख नए सदस्य जोड़े हैं. एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह दो प्रतिशत अधिक है. श्रम मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. ईपीएफओ के शुरुआती पेरोल आंकड़े सोमवार को जारी किये गये. इन आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर, 2022 में सदस्यों की संख्या में 14.93 लाख का इजाफा हुआ है.

मंत्रालय ने कहा कि यदि पिछले साल के समान महीने से तुलना की जाए, तो दिसंबर, 2022 में इससे पिछले साल के समान महीने की तुलना में सदस्यों की संख्या 32,635 अधिक बढ़ी है. श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के पेरोल आंकड़े भी जारी किये हैं. इनसे पता चलता है कि दिसंबर, 2022 में ईएसआईसी के साथ 18.03 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं.

कर्मचारियों की संख्या 14.52 लाख अधिक

सालाना आधार पर तुलना करने पर पता चलता है कि दिसंबर, 2022 में दिसंबर, 2021 की तुलना में ईएसआई योजना में अंशदान देने वाले कर्मचारियों की संख्या 14.52 लाख अधिक रही है. ईपीएफओ द्वारा दिसंबर, 2022 में जोड़े गये 14.93 लाख नये सदस्यों में से 8.02 लाख पहली बार इस सामाजिक सुरक्षा के तहत आये हैं.

Also Read: EPFO: कोरोना में कर्मचारियों की चली गई जान तो आश्रितों को मिला EDLI योजना का लाभ? जानें कब मिलेगा पैसा…

नये जुड़े सदस्यों में 18 से 21 साल के आयु वर्ग के लोग

नये जुड़े सदस्यों में सबसे अधिक 2.39 लाख 18 से 21 साल के आयु वर्ग के हैं. 22 से 25 साल के आयु वर्ग में 2.08 लाख नये सदस्य जोड़े गये. कुल नये सदस्यों में से 55.64 प्रतिशत 18 से 25 साल आयु वर्ग के हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version