भारत में आ गया महज डेढ़ घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट देने वाला किट, ये है कंपनी का दावा…

भारतीय विज्ञान संस्थान ने शनिवार को कहा है कि उसके अधीन काम करने वाले स्टार्टअप इक्विन बायोटेक ने कोविड-19 के सटीक और किफायती इलाज के लिए ग्लोबल टीएम 'ग्लोबलटीएम डायग्नोस्टिक किट' (GlobalTM diagnostic kit) नामक एक स्वदेशी आरटी-पीसीआर डायग्नोस्टिक किट (RT-PCR diagnostic kit) तैयार किया है. संस्थान ने कहा कि टेस्ट किट रिवर्स ट्रांसक्रिपटेस पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (RT-PCR) टेस्ट पर आधारित है, जो कथित तौर पर कोविड-19 की जांच के लिए बेहतरीन है. इस टेस्ट किट की भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अधिकृत कोविड-19 के डायग्नोस्टिक लैब में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2020 10:39 PM

नयी दिल्ली : भारतीय विज्ञान संस्थान ने शनिवार को कहा है कि उसके अधीन काम करने वाले स्टार्टअप इक्विन बायोटेक ने कोविड-19 के सटीक और किफायती इलाज के लिए ग्लोबल टीएम ‘ग्लोबलटीएम डायग्नोस्टिक किट’ (GlobalTM diagnostic kit) नामक एक स्वदेशी आरटी-पीसीआर डायग्नोस्टिक किट (RT-PCR diagnostic kit) तैयार किया है.

संस्थान ने कहा कि टेस्ट किट रिवर्स ट्रांसक्रिपटेस पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (RT-PCR) टेस्ट पर आधारित है, जो कथित तौर पर कोविड-19 की जांच के लिए बेहतरीन है. इस टेस्ट किट की भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा अधिकृत कोविड-19 के डायग्नोस्टिक लैब में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है.

भारतीय विज्ञान संस्थान ने बताया कि रोगी के नमूनों में सार्स-कोव-2 (SARS-CoV-2) की उपस्थिति की पुष्टि के लिए परीक्षण में लगभग 1.5 घंटे लगते हैं.

आईसीएससी के जैव रसायन विभाग के प्रोफेसर और इक्विन बायोटेक के संस्थापक उत्पल टाटू ने इस जांच किट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा स्टार्टअप कोविड-19 महामारी शुरू होने से पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण के परीक्षण के लिए कई वर्षों से काम कर रहा है. यह अनुभव हमें कोविड-19 के लिए किट तैयार करने में मदद करता है.

उन्होंने कहा कि यह किट 100 फीसदी विशिष्टता के साथ आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला मल्टीप्लेक्स आरटी-पीसीआर है और अब तक जितने भी जांच किट आए हैं, उनकी तुलना में इसकी जांच रिपोर्ट आने में कम समय लगता है. फिलहाल, इस कोविड-19 किट का बड़े पैमाने पर उत्पादन, बिक्री और वितरण के लिए मेडिकल और टेक्नोलॉजीज कंपनियों के साथ ही इंडस्ट्री की अन्य कंपनियों के साथ सौदा किया जाएगा.

Also Read: सीवान में हुई 1310 लोगों की रैपीड एंटीजन किट से जांच, जिले में मिले कोरोना के 20 नये मरीज

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version