Esic Covid-19 Relief Scheme : कोरोना से हुआ निधन तो परिवार को मिलती रहेगी आर्थिक मदद
indian government schemes for covid-19 esic benefits for covid-19 how to claim esic benefit for covid-19 what is covid-19 relief fund esic covid relief covid-19 relief scheme esic benefits government schemes इस योजना के तहत ईएसआईसी कार्ड होल्डर की कोरोना से मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराता है. इसके दायरे में जो भी कर्मचारी आते हैं उनके आश्रितों को 1800 रुपए प्रति माह की पेंशन मिली है. इस योजना के संबंध में जानकारी देते हुए ईटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि श्रम मंत्रालय ने भी कोविड-19 रिलीफ स्कीम को नोटिफाई कर दिया है. अब इस योजना का लाभ लोग आसानी से उठा सकेंगे.
कोरोना संक्रमण के दौर में मौत का आंकड़ा सभी को परेशान कर रहा है. सबके मन में यह डर है कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो उनके परिवार का क्या होगा ? एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी ईएसआईसी (ESIC) ने हाल में ही एक योजना की शुरुआत की है. यह योजना परिवार को मजबूती प्रदान करती है और परिवार के मुखिया के निधन के बाद भी आपको आर्थिक मजबूती प्रदान करती है.
इस योजना के तहत ईएसआईसी कार्ड होल्डर की कोरोना से मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराता है. इसके दायरे में जो भी कर्मचारी आते हैं उनके आश्रितों को 1800 रुपए प्रति माह की पेंशन मिली है. इस योजना के संबंध में जानकारी देते हुए ईटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि श्रम मंत्रालय ने भी कोविड-19 रिलीफ स्कीम को नोटिफाई कर दिया है. अब इस योजना का लाभ लोग आसानी से उठा सकेंगे.
Also Read: सर्वदलीय बैठक में कश्मीर का मुद्दा, क्या मोदी सरकार देगी पूर्ण राज्य का दर्जा ?
इस योजना का जिसने भी लाभ लिया है उसके परिवार को आर्थिक रूप से मदद मिलती रहेगी. कर्मचारी के परिवार को मृत कर्मचारी का वेतन मिलेगा उसकी परिवार में पत्नी, बच्चों, निर्भर माता-पिता या भाई-बहनों को हर महीने कर्मचारी की अंतिम सैलरी का 90 फीसदी भुगतान किया जायेगा.
इस योनजा का लाभ इतना ज्यादा है कि अगर किसी ने कंपनी में एक साल के भीतर कम से कम 70 दिन का जिसने ईएसआईसी में योगदान दिया हो, ऐसे कर्मचारी की मौत होने पर परिवार को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
कोरोना संक्रमण की शुरुआत होने से अगर तीन महीने पहले भी उसने कंपनी में काम करना शुरू किया है तो भी वह इसका लाभ ले सकेगा. अगर कोरोना से उस व्यक्ति का निधन हो जाता है तब भी उसके परिवार को योजना का लाभ मिलता रहेगा.
Also Read: तेलंगाना के वित्त मंत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को भेजा गया अस्पताल
सरकार ऐसी कई योजनाओं के माध्यम से मध्यम वर्ग के कर्मचारियों को सहयोग कर रही है. इस योजना के तहत परिवार के अगर अकेले कमाने वाले व्यक्ति का निधन हो जाता है तो उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं पसारने होंगे. यह योजना उन्हें हर महीने मदद करता रहेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.