अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत ESIC जून 2022 तक देगा बेरोजगारी भत्ता, ऐसे करें आवेदन

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत वैसे बीमित व्यक्ति जिनकी नौकरी इस अवधि में चली गयी हो वे बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2021 9:10 PM
an image

कर्मचारी राज्य बीमा निगम(ESIC) के लाभार्थी वैसे कर्मचारी जिनकी नौकरी चली गयी हो उनके लिए राहत की खबर है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की अवधि जून 2022 तक के लिए बढ़ा दी है. 

अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत वैसे बीमित व्यक्ति जिनकी नौकरी इस अवधि में चली गयी हो वे बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना की शुरुआत कोरोना महामारी के दौरान नौकरी गंवाने वालों को राहत देने के लिए की गयी थी. इस योजना के तहत औसत सैलरी का 50 प्रतिशत बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जाता है.

Also Read: Navjot Singh Sidhu: सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा,अमरिंदर सिंह ने दी ये प्रतिक्रिया…
किसे मिलेगा फायदा?

ईएसआईसी के नियमों के मुताबिक, सरकार की अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के दायरे में वैसे कर्मचारी शामिल किए जाएंगे, जो कम से कम पिछले दो साल से ईएसआईसी में अपने वेतन का एक हिस्सा जमा कराते आ रहे हैं. राज्य कर्मचारी बीमा निगम यानी ईएसआईसी के दायरे में कर्मचारी शामिल होते हैं जिनका मासिक वेतन 21,000 रुपये हो.

कैसे करें आवेदन

बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने के लिए लाभुको को ईएसआईसी के वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके अलावा नजदीकी कार्यालय में भी आवेदन किया जा सकता है. जिस कर्मचारी का क्रिमिनल रिकाॅर्ड हो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version