ESIC से मई, 2022 में 14.93 लाख नये सदस्य जुड़े, NSO ने जारी किये आंकड़े

वित्त वर्ष 2020-21 में इससे 1.15 करोड़ नये सदस्य जुड़े थे. महामारी से ठीक पहले के वित्त वर्ष 2019-20 में 1.51 करोड़ नये सदस्य ईएसआईसी से जुड़े थे जबकि वर्ष 2018-19 में यह संख्या 1.49 करोड़ रही थी.

By Agency | July 25, 2022 6:39 PM

ESIC News: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना से मई, 2022 में करीब 14.93 लाख नये सदस्य जुड़े हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

इसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में ईसीआईसी के साथ जुड़ने वाले कुल नये सदस्यों की संख्या 1.49 करोड़ हो गई. वित्त वर्ष 2020-21 में इससे 1.15 करोड़ नये सदस्य जुड़े थे. महामारी से ठीक पहले के वित्त वर्ष 2019-20 में 1.51 करोड़ नये सदस्य ईएसआईसी से जुड़े थे जबकि वर्ष 2018-19 में यह संख्या 1.49 करोड़ रही थी.

Also Read: DA Update: जल्द बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का वेतन, महंगाई भत्ते पर आया यह अपडेट

इसके पहले सितंबर, 2017 से लेकर मार्च, 2018 के बीच करीब 83.55 लाख नये ग्राहक ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा योजना का हिस्सा बने थे. एनएसओ की भारत में पेरोल आंकड़ों के बारे में जारी रिपोर्ट कहती है कि सेवानिवृत्ति कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के साथ मई, 2022 में 16.81 लाख नये सदस्य जुड़े.

रिपोर्ट कहती है कि सितंबर, 2017 से लेकर मई, 2022 के दौरान करीब 5.48 करोड़ नये सदस्य ईपीएफओ योजना का हिस्सा बने. एनएसओ ने यह भी कहा कि यह रिपोर्ट औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न स्तरों से जुड़े अलग-अलग पहलू को रेखांकित करती है और रोजगार को समग्र स्तर पर नहीं आंकती है.

Also Read: 82 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क सकता है रुपया, अर्थशास्त्रियों का है ये अनुमान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version