23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EV सेक्टर में रोजगार को मिली रफ्तार, दो साल में 108% की उछाल, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

रोजगार के लिहाज से ईवी क्षेत्र में इंजीनियरिंग विभाग का दबदबा है. इसके बाद संचालन और बिक्री, क्वालिटी एश्योरेंस, व्यवसाय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, मानव संसाधन और मार्केटिंग शामिल हैं.

Electric Vehicles: पिछले दो सालों के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) क्षेत्र में रोजगार 108 प्रतिशत (Employment growth in EV sector) बढ़ा है. एक ताजा अध्ययन में यह बात कही गई. पीटीआई की खबर के अनुसार, रोजगार के लिहाज से ईवी क्षेत्र में इंजीनियरिंग विभाग का दबदबा है. इसके बाद संचालन और बिक्री, क्वालिटी एश्योरेंस, व्यवसाय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, मानव संसाधन और मार्केटिंग शामिल हैं.

पिछले दो वर्षों के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में रोजगार 108 प्रतिशत बढ़ा है. सीआईईएल एचआर सर्विसेज (CIEL HR Services) के एक अध्ययन में शनिवार को यह बात कही गई. रोजगार के लिहाज से ईवी क्षेत्र में इंजीनियरिंग विभाग का दबदबा है. इसके बाद संचालन और बिक्री, गुणवत्ता आश्वासन, व्यवसाय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, मानव संसाधन और विपणन शामिल हैं.

Also Read: Hero MotoCorp के EV भी बिकेंगे Hero के नाम से, ट्रेडमार्क इस्तेमाल की मिली हरी झंडी

‘ईवी क्षेत्र 2022 में नवीनतम रोजगार रुझान’ शीर्षक के साथ जारी इस अध्ययन में सीआईईएल एचआर सर्विसेज लिमिटेड ने 52 कंपनियों के 15,200 कर्मचारियों से रायशुमारी की. अध्ययन में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन प्रतिभा के लिए बेंगलुरु 62 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर है. इसके बाद नयी दिल्ली की 12 प्रतिशत, पुणे की नौ प्रतिशत, कोयंबटूर की छह प्रतिशत और चेन्नई की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी है.

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों ने पिछले छह महीनों में 2,236 कर्मचारियों को काम पर रखा है. वहीं महिलाओं ने इस खंड के लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. काइनेटिक ग्रीन, महिंद्रा इलेक्ट्रिक, कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज, ओबेन इलेक्ट्रिक, एम्पीयर व्हीकल्स जैसी कुछ कंपनियों में शीर्ष प्रबंधन पदों पर महिलाएं हैं.

तमिलनाडु के रानीपेट में ओला की ई-स्कूटर फैक्ट्री पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित है. सीआईईएल एचआर सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य नारायण मिश्रा ने कहा, भारत इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए तेजी से निवेश कर रहा है. अगर भारत इस रफ्तार को बनाए रखता है, तो देश के ईवी क्षेत्र में 2030 तक 206 अरब डॉलर के अवसर होंगे. (इनपुट : भाषा)

Also Read: EV पर महिंद्रा का बड़ा दांव, इतने हजार करोड़ निवेश की तैयारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें