Share Market Dividend Update: डिवेडेंट शेयरों की तलाश में रहने वाले निवेशकों के एक बड़ी अच्छी खबर सामने आयी है. सोमवार से लेकर शुक्रवार तक करीब दो दर्जन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं. एक्स-डिविडेंड वाले शेयरों में कई बड़ी कंपनियां जैसे ICICI बैंक, Power Grid, BPCL, Bharti Airtel, हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड आदि शामिल हैं. ऐसे में निवेशकों के पास इस सप्पात बेहतरीन कमाई का मौका होगा. शेयर बाजार में अगले पांच दिनों तक लगातार रोज कई कंपनियों के एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं. आइये देखते हैं किस दिन कौन सी कंपनी का एक्स-डिविडेंड होने वाला है.
सोमवार को 7 कंपनियों का होगा एक्स डिविडेंड
सोमवार को शेयर बाजार में सात कंपनियों का एक्स डिविडेंड होने वाला है. इन कंपनियों में गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, नेशनल फिटिंग्स लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड, सैकसॉफ्ट लिमिटेड, श्रीजी ट्रांसलॉजिस्टिक्स लिमिटेड और नवनीत एजुकेशन लिमिटेड के नाम शामिल हैं.
मंगलवार और बुधवार को इन शेयरों पर खेल सकते हैं दाव
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सात कंपनियों के एक्स डिविडेंड होने वाले हैं. इनमें अर्चित ऑर्गेनोसिस लिमिटेड, कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, शाल्बी लिमिटेड, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन लिमिटेड और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड लिमिटेड शामिल हैं. वहीं, बुधवार को पांच कंपनियों के एक्स डिविडेंड होने वाले हैं, इसमें एलटी फूड्स लिमिटेड, ICICI बैंक लिमिटेड, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, सार्थक मेटल्स लिमिटेड और वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स लिमिटेड शामिल हैं.
इवेंट डे से कम नहीं होगा गुरुवार
गुरुवार को शेयर बाजार में स्थिति किसी इवेंट डे से कम नहीं होगी. इस दिन 17 कंपनियों के एक्स डिविडेंट होने वाले हैं. इन कंपनियों में मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड, एलाइड डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड, अल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड, आदित्य विजन लिमिटेड, गोवा कार्बन लिमिटेड, जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड, जुबिलेंट फार्मोवा लिमिटेड, लिंडे इंडिया लिमिटेड, लिंडे इंडिया लिमिटेड, ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, नितिन कास्टिंग्स लिमिटेड, हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड, रामा फॉस्फेट्स लिमिटेड, सनशील्ड केमिकल्स, थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड और वैभव ग्लोबल लिमिटेड शामिल हैं.
शुक्रवार को 34 कंपनियों की होगी एक्स डिविडेंट
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी संख्या में कंपनियों के एक्स डिविडेंट होंगे. बताया जा रहा है कि 34 कंपनियों के एक्स डिविडेंट होने वाले हैं. इसमें अनुह फार्मा लिमिटेड, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बंधन बैंक लिमिटेड, भारती एयरटेल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, सेंचुरी एंका लिमिटेड, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, डिवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एचबी स्टॉकहोल्डिंग्स लिमिटेड, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंडो बोरेक्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, कोवई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल, कल्याणी स्टील्स लिमिटेड, डॉ. लाल पैथलैब्स , संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, एनटीपीसी लिमिटेड, फाइजर लिमिटेड, पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड, राजपलायम मिल्स, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, टिप्स फिल्म्स, यूनिफोस एंटरप्राइजेज लिमिटेड और वंडरला हॉलीडेज लिमिटेड के नाम शामिल हैं.
क्या होता है एक्स डिविडेंड
एक्स डिविडेंड (Ex-Dividend) एक वित्तीय शब्द है जिसका अर्थ होता है “डिविडेंड के बिना”. जब किसी कंपनी ने अपने स्टॉकहोल्डर्स को डिविडेंड भुगतान करने का फैसला किया होता है, तो वह कंपनी एक निश्चित तारीख को एक्स डिविडेंड घोषित करती है. एक्स डिविडेंड तारीख के दिन, कंपनी के नए स्टॉकहोल्डर्स डिविडेंड पाने के अधिकारी नहीं होते हैं. यह मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति एक्स डिविडेंड तारीख के बाद इस कंपनी के स्टॉक को खरीदता है, तो वह उस वित्तीय वर्ष के डिविडेंड का हिस्सेदार नहीं होता है. विपरीत, अगर कोई स्टॉकहोल्डर इस तारीख से पहले स्टॉक को खरीदता है, तो वह डिविडेंड का हिस्सेदार होता है और उसे डिविडेंड के भुगतान का लाभ मिलता है. एक्स डिविडेंड तारीख बिना डिविडेंड के संबंधित कंपनी के स्टॉक की मूल्यनिर्धारण में भी प्रभाव डाल सकती है. क्योंकि डिविडेंड के साथ-साथ नई स्टॉकहोल्डर्स को डिविडेंड मिलने के प्रत्याशा होती है, इससे स्टॉक की मांग बढ़ सकती है, जिससे स्टॉक की कीमत में वृद्धि हो सकती है. एक्स डिविडेंड तारीख एक महत्वपूर्ण तारीख होती है जिसका स्टॉक बाजार में महत्वपूर्ण असर होता है और निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसके द्वारा वे डिविडेंड लाभ का भरोसा रख सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.