10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पी चिदंबरम ने कहा – मूर्खतापूर्ण फैसले न करे सरकार तो 2022-23 में पटरी पर लौट सकती है अर्थव्यवस्था

गोवा के लिए कांग्रेस की तरफ से पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए चिदंबरम ने संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

पणजी : पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अब भी ‘सबसे निचले स्तर’ पर है. उन्होंने यदि सरकार कोई ‘मूर्खतापूर्ण फैसला’ नहीं करती है, तो यह वित्त वर्ष 2022-23 में पटरी पर लौट सकती है. गोवा के लिए कांग्रेस की तरफ से पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए चिदंबरम ने संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम दो दिन के दौरे पर गोवा पहुंचे हुए हैं. गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अपने निचले स्तर पर है. याद रखिए, पिछले साल जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर में गिरावट आई थी.

पूर्व यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे चिदंबरम ने कहा कि सरकार गिरावट के बाद वी-आकार की तीव्र गति से पुनरुद्धार की बात करती है. इस साल भी जीडीपी महामारी पूर्व के स्तर पर नहीं पहुंचेगी. जब यह महामारी पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी, तब भी आप कह सकते हैं कि अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार हो रहा है.

Also Read: ‘उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से पटरी पर आ रही है भारतीय अर्थव्यवस्था, 5,000 अरब डॉलर के लक्ष्य पर अब भी कायम’

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि जीडीपी में पुनरुद्धार वित्त वर्ष 2022-23 में हो सकता है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सरकार कितने मूर्खतापूर्ण फैसले करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें