Mark Zuckerberg: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग

Mark Zuckerberg: मार्क जुकरबर्ग का दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में उभरना, टेक इंडस्ट्री की बढ़ती ताकत और उनकी मेटा कंपनी की सफलता का प्रमाण है. 2024 में उनकी संपत्ति में हुई ऐतिहासिक वृद्धि ने उन्हें एक बार फिर दुनिया के शीर्ष अमीरों में शामिल कर दिया है.

By Abhishek Pandey | October 5, 2024 8:28 PM

Mark Zuckerberg: फेसबुक और मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अमेजन के जेफ बेजोस और LVMH के बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल कर लिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, जुकरबर्ग की कुल संपत्ति अब 211 बिलियन डॉलर (17.73 लाख करोड़ रुपये) हो चुकी है. इस नए आंकड़े के साथ, जुकरबर्ग ने दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है.

Also Read :Mutual Fund: म्यूचुअल फंड पर टूट पड़े छोटे शहरों के लोग, काट रहे हैं चांदी

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की इस सूची में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अब भी शीर्ष पर काबिज हैं, जिनकी कुल संपत्ति 263 बिलियन डॉलर (22.09 लाख करोड़ रुपये) है। वहीं, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 209 बिलियन डॉलर (17.56 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं. लग्जरी ब्रांड LVMH के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट, जो कभी इस सूची में शीर्ष स्थान पर थे, अब 193 बिलियन डॉलर (16.21 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं.

दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर

Mark zuckerberg: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 2

2024 में जुकरबर्ग की संपत्ति में 78.1 बिलियन डॉलर की वृद्धि

2024 के शुरुआत से ही मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल देखा गया है. इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 78.1 बिलियन डॉलर (6.5 लाख करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हो चुकी है, जिससे उनकी कुल संपत्ति 200 बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हो गई है. इस विशिष्ट क्लब में जुकरबर्ग के अलावा पहले से ही एलन मस्क और जेफ बेजोस शामिल हैं, जबकि संपत्ति में गिरावट के कारण बर्नार्ड अर्नाल्ट इस क्लब से बाहर हो गए हैं.

Also Read: Stock price : कुर्क हो गई शिल्पा शेट्टी के निवेश वाली कंपनी की संपत्ति, 5% तक टूट गया

मेटा के शेयरों में जबरदस्त उछाल

मार्क जुकरबर्ग की इस अद्वितीय आर्थिक वृद्धि का मुख्य कारण मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में हुई अभूतपूर्व बढ़ोतरी है. इस साल मेटा के शेयरों में 72% से अधिक की वृद्धि हुई है, जिससे जुकरबर्ग की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है. मेटा का शेयर मूल्य अब 595.94 डॉलर के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. मेटा प्लेटफॉर्म्स के पास फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और वॉट्सऐप जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का मालिक है.

मेटा-AI दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल असिस्टेंट बनने की राह पर

25 सितंबर 2024 को मेटा के कनेक्ट इवेंट में मार्क जुकरबर्ग ने अपने नए प्रोजेक्ट मेटा-AI को लेकर बड़ा ऐलान किया था .उन्होंने कहा था कि मेटा-AI दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला डिजिटल असिस्टेंट बनने की दिशा में अग्रसर है. उनके मुताबिक, यह सर्विस 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स तक पहुंचने के करीब है, और इसके बड़े मार्केट्स, जैसे यूरोपीय यूनियन में विस्तार की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: SIP से मोटी कमाई का ये है सीक्रेट प्लान, सिर्फ 3000 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

टेक लीडर्स की संपत्ति में अभूतपूर्व वृद्धि

इस साल न केवल जुकरबर्ग बल्कि कई अन्य टेक लीडर्स की संपत्ति में भी बड़ी वृद्धि देखने को मिली है. उदाहरण के लिए, Nvidia के सीईओ जेन्सन हुआंग की संपत्ति में इस साल 63.5 बिलियन डॉलर (5.3 लाख करोड़ रुपये) की वृद्धि हुई है. वहीं, ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन की संपत्ति में 55.9 बिलियन डॉलर (4.7 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है.

संपत्ति वृद्धि का कारण

2024 में जुकरबर्ग और अन्य टेक लीडर्स की संपत्ति में वृद्धि का मुख्य कारण टेक इंडस्ट्री में हो रही तेजी है. मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में वृद्धि, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में उन्नति और तकनीकी स्टार्टअप्स में बढ़ते निवेश ने इन लीडर्स की संपत्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. खासकर जुकरबर्ग की संपत्ति का बड़ा हिस्सा मेटा के शेयरों से आता है, जो कंपनी की सफल रणनीतियों और मेटा-AI जैसी नई तकनीकी परियोजनाओं का परिणाम है.

इसे भी पढ़ें: किसानों को पीएम मोदी का तोहफा, पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा जारी, चेक करें खाता

बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में गिरावट

जहां एक ओर मेटा और अन्य टेक कंपनियों के सीईओ की संपत्ति में जबरदस्त वृद्धि हुई है, वहीं बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है. LVMH जैसे लग्जरी ब्रांड के मालिक अर्नाल्ट की संपत्ति में आई कमी ने उन्हें 200 बिलियन डॉलर के क्लब से बाहर कर दिया है, जो पहले इस क्लब के महत्वपूर्ण सदस्य थे. हालांकि, उनकी संपत्ति अब भी 193 बिलियन डॉलर है, जो उन्हें दुनिया के शीर्ष पांच अमीर व्यक्तियों में बनाए रखता है.

इसे भी पढ़ें: SIP का नियम 7-5-3-1 क्या है, जिसमें छुपा है करोड़पति बनने का राज?

इसे भी पढ़ें: Mutual Funds में निवेश करते हैं तो कभी न करें ये 8 गलतियां, वरना हो जाएगा नुकसान

Next Article

Exit mobile version