जुकरबर्ग से बोले अंबानी, अगले 20 साल में भारत में दोगुनी से अधिक हो जायेगी प्रति व्यक्ति आय
Facebook Fuel for India 2020 कार्यक्रम के पहले दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फेसबुक (Facebook) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ भारत में डिजिटल मंचों की प्रगति को लेकर बात की. इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में कई कंपनियां और संगठन डिजिटल इंक्लूजन (समावेशन) को लेकर त्वरित तरीके से काम कर रहे हैं.
Facebook Fuel for India 2020 कार्यक्रम के पहले दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फेसबुक (Facebook) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ भारत में डिजिटल मंचों की प्रगति को लेकर बात की. इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में कई कंपनियां और संगठन डिजिटल इंक्लूजन (समावेशन) को लेकर त्वरित तरीके से काम कर रहे हैं.
मुकेश अंबानी ने कहा कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में भारत के युवाओं की भूमिका अहम है. भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत अगले दो दशकों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक होगा और इस दौरान प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो जाएगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग के साथ एक बातचीत में कहा कि भारत का मध्यवर्ग जो देश के कुल परिवारों का करीब 50 प्रतिशत है प्रति वर्ष तीन से चार प्रतिशत की दर से बढ़ेगा. अंबानी ने कहा, मेरा मानना है कि अगले दो दशकों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा.
अंबानी ने आगे कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है, देश एक प्रमुख डिजिटल समाज बन जाएगा, जिसे युवा चलाएंगे और हमारी प्रति व्यक्ति आय 1,800-2,000 अमरीकी डालर से बढ़कर 5,000 अमरीकी डालर हो जाएगी.
मुकेश अंबानी ने कहा कि फेसबुक और दुनिया की कई दूसरी कंपनियों और उद्यमियों के पास भारत में कारोबार करने और इस आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन का हिस्सा बनने का एक सुनहरा अवसर है.
Upload By Samir Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.