21 साल से कम उम्र की सभी लड़कियों के खाते में आयेंगे 2.58 लाख रुपये? जानें वायरल मैसेज का सच

Sarkari Vlog नाम के एक YouTube चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया है कि एक नयी योजना के तहत केंद्र सरकार 21 साल से कम उम्र की सभी लड़कियों के बैंक खातों में 2,58,000 की राशि प्रदान कर रही है. मैसेज में सभी को आज ही आवेदन करने की सलाह भी दी गयी है.

By ArbindKumar Mishra | April 2, 2023 5:38 PM

केंद्र सरकार लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेटी-बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना चला रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय देशभर की बेटियों को लेकर एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी साझा की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशभर की बेटियों के खाते में 2.58 लाख रुपये दे रही है. तो आइये इस वायरल मैसेज की पड़ताल करें कि आखिर इस दावे में कितनी सच्चाई है.

वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा है दावा

Sarkari Vlog नाम के एक YouTube चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया है कि एक नयी योजना के तहत केंद्र सरकार 21 साल से कम उम्र की सभी लड़कियों के बैंक खातों में 2,58,000 की राशि प्रदान कर रही है. मैसेज में सभी को आज ही आवेदन करने की सलाह भी दी गयी है.

क्या है वायरल मैसेज का दावा

मैसेज वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इस दावे की पड़ताल की. पीआईबी ने वायरल मैसेज को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए बताया कि जो 21 साल से कम उम्र के सभी लड़कियों को बैंक खाते में 2.58 लाख रुपये देने का दावा फर्जी है. पीआईबी ने बताया, यह धोखाधड़ी का प्रयास है, कृपया सावधान रहें.

Also Read: Fact Check: सरकार सभी मोबाइल यूजर्स को दे रही 28 दिन का फ्री रिचार्ज ? जानें वायरल मैसेज का सच

वायरल मैसेज को दूसरों के पास शेयर करने से बचें

सोशल मीडिया के दौर में इस समय साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहा है. अपराधी लोगों को आसानी से ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि अपनी निजी जानकार कभी भी किसी दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहिए. लॉग इन और पासवर्ड को हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए. समय-समय पर यह भी बताया जाता है कि बैंक की ओर से कोई भी जानकारी फोन पर नहीं ली जाती है और न ही ग्राहकों से ओटीपी बैंक की ओर से मांगी जाती है. इसलिए जब भी बैंक के नाम पर कोई फोन आये और उसमें निजी जानकारी मांगी जाए,तो शेयर करने से बचना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version