पैन कार्ड धारक महिलाओं के खाते 1 लाख रुपये डालेगी केंद्र सरकार, जानें वायरल मैसेज का सच
'Yojna 4u' नामक यूट्यूब चैनल में चलाये जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को एक लाख रुपये की नगद राशि प्रदान कर रही है. दावा यह भी किया जा रहा है कि पत्नी के पास पैन कार्ड है तो खाते में मिलेगी एक लाख रुपये.
केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं आज चलायी जा रही हैं. जिसके बारे में सोशल मीडिया में कई तरह की जानकारी भी रोजाना शेयर होती रहती हैं. कई बाद योजना के नाम पर लोगों को ठगने की भी कोशिश होती है. इस समय सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सभी पैन धारक महिलाओं को एक लाख रुपये देने की तैयारी में है. तो आइये इस वायरल मैसेज के बारे में पड़ताल करें.
क्या है वायरल मैसेज में
दरअसल ‘Yojna 4u’ नामक यूट्यूब चैनल में चलाये जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को एक लाख रुपये की नगद राशि प्रदान कर रही है. दावा यह भी किया जा रहा है कि पत्नी के पास पैन कार्ड है तो खाते में मिलेगी एक लाख रुपये.
क्या है वायरल मैसेज का सच
सोशल मीडिया में पैनकार्ड धारी महिलाओं को एक लाख रुपये दिये जाने की खबर वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इसकी पड़ताल की. जांच में पाया गया कि यूट्यूब चैनल में जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी की टीम ने ऐसे वायरल मैसेज पर विश्वास नहीं करने की सलाह दी है. पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों को सावधान करते हुए लिखा, प्रमाणिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें.
Also Read: Fact Check: पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी पूरे 6000 रुपये की सब्सिडी? जानें वायरल मैसेज का सच
'Yojna 4u' नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को ₹1,00,00 की नगद राशि प्रदान कर रही है#PIBFactCheck
▶️ इस वीडियो में किया गया दावा #फ़र्ज़ी है।
▶️ प्रमाणिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। pic.twitter.com/Rl6NLZd5rR
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 9, 2023
कई यूट्यूब चैनल पर हो चुकी है कार्रवाई
हाल के दिनों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐसे कई फर्जी यूट्यूब चैनल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे बैन कर दिया. फर्जी नाम वाले ऐसे चैनल योजनाओं के बारे में गलत और भ्रामक जानकारी देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. सोशल मीडिया के दौर में आये दिन लोगों के पास से कई तरह की खबरें आती हैं. लेकिन वैसी सूचनाओं को बिना जांच किये दूसरों के पास भेजना भारी पड़ सकता है. इसलिए किसी भी वायरल मैसेज को दूसरों के पास शेयर करने से पहले उसकी हरहाल में पड़ताल कर लेनी चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.