Loading election data...

पाकिस्तान का बिजली चोर, खूब मचाए शोर… भारत के नाम से वीडियो वायरल

Fact Check: एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक यूजर ने लिखा कि मैं बिजली चोरी करूंगा. मैं तुम्हें मीटर नहीं लगाने दूंगा. मैं नहीं मानूंगा. मरुंगा या मारूंगा. देश में ये तालिबान बढ़ते जा रहे हैं.

By KumarVishwat Sen | September 4, 2024 2:44 PM
an image

Fact Check: बिजली की चोरी करने के बाद विभाग के कर्मचारियों को धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें यह साफ तरीके से देखा जा सकता है कि एक आदमी बिजली कर्मचारियों को धमका रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को पहले भारत से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन फैक्ट चेक में यह वीडियो पाकिस्तान का निकला. इस बात का खुलासा समाचार एजेंसी पीटीआई के फैक्ट चेक में किया गया है. इस वीडियो के बारे में दावा यह किया जा रहा है कि यह घटना भारत के किसी शहर की है, जहां पर बिजली चोर विभाग के अधिकारियों को धमकी दे रहा है.

पाकिस्तान में चार साल पहले की घटना का वीडियो वायरल

पीटीआई फैक्ट चेक में कहा गया है कि जब वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे की पड़ताल की गई, तो पाया गया कि यह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान में चार साल पहले हुई एक घटना का है. सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान के पुराने वीडियो को भारत का बताकर गलत दावे के साथ ‘शेयर’ कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पुराना ट्विटर) पर एक यूजर ने यह कहते हुए इसे साझा किया है.

972 बार रिट्वीट किया गया वीडियो

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक यूजर ने लिखा कि मैं बिजली चोरी करूंगा! मैं तुम्हें मीटर नहीं लगाने दूंगा. मैं नहीं मानूंगा. मरुंगा या मारूंगा. देश में ये तालिबान बढ़ते जा रहे हैं… चाहे यह भारत की पुलिस हो या कोई और सरकारी विभाग, उनके सामने ये भीगी बिल्ली बन जाते हैं. यूजर ने इस पोस्ट पर आगे लिखा कि देखो, ये कितनी इज्जत से बात कर रहे हैं, लेकिन अगर एक हिंदू यही बात कहे, तो ये सरकारी कर्मचारी अचानक से सुपरमैन बन जाते हैं और मार-मार कर उसका कचूमर निकाल देते हैं. इस पोस्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समान दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. इसे 48,000 से अधिक बार देखा गया और करीब 972 बार रिट्वीट किया गया.

फेसबुक पर 6 अगस्त 2020 को शेयर किया गया था वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर किए जाने वाले दावे की सच्चाई जांचने के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और फिर रिवर्स इमेज सर्च की मदद से 360digitaltv नाम के फेसबुक पेज पर पहुंची. पेज पर 6 अगस्त 2020 को शेयर किया गया यह वीडियो पाकिस्तान के कराची शहर का बताया गया था. गूगल पर संबंधित ‘कीवर्ड’ की मदद से ‘सर्च’ करने पर हमें घटना से जुड़ी खबर पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ‘सियासत डॉट पीके’ पर भी मिली. 28 जुलाई 2020 को प्रकाशित खबर में बताया गया कि पाकिस्तान के कराची में एक शख्स बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया था, लेकिन वह अपनी गलती मानने से इनकार करता रहा और पूछताछ करने आए सरकारी कर्मचारी को धमकाने लगा.

इसे भी पढ़ें: फर्जी कॉल करने वालों पर ट्राई की बड़ी कार्रवाई, 2.75 लाख फोन नंबर काटे

भारत का नहीं, पाकिस्तान के कराची का है वीडियो

पीटीआई फैक्ट चेक में यह दावा किया गया है कि उसकी पड़ताल से यह साफ है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कराची का है. सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान में जुलाई 2020 में हुई घटना के वीडियो को भारत का बताकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: एग्रीटेक स्टार्टअप्स के लिए ‘मामा’ ने खोला खजाना, लॉन्च किया खास फंड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version