Loading election data...

Fact Check: क्या मोबाइल सिम या कनेक्शन लेने के लिए जरूरी है आधार कार्ड ? जान लें ये काम की बात

Fact Check: यूजर को प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि अमूमन Enrolment/Update की तारीख से 30 दिनों तक आधार जनरेट होता है. साथ ही, आपके द्वारा दिये गये आवेदन के प्रोसेस में जानें के बाद आपको आपके मोबाइल पर एसएमएस भेज दिया जाता है.

By Amitabh Kumar | September 22, 2022 9:22 AM

Fact Check/Aadhaar Card Upates : क्या मोबाइल सिम या कनेक्शन देने के नाम पर आपसे कोई आधार कार्ड मांग रहा है. यदि इसका जवाब ‘हां’ है तो आगे की खबर आपके काम की है. दरअसल, कई लोग ऐसे हैं जिनसे आधार मांगा जाता है जब वे मोबाइल सिम या कनेक्शन लेने जाते हैं. इस संदर्भ में आधार ने लोगों से कुछ अपील की है.

आधार के ट्विटर अकाउंट पर दी गयी जानकारी

आधार के ट्विटर अकाउंट की ओर से ट्वीट किया गया है कि नहीं! मोबाइल सिम या कनेक्शन लेने के लिए आधार जरूरी नहीं होता है. टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 के संशोधनों के अनुसार, दूरसंचार उपयोगकर्ता एक नया मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने के लिए स्वैच्छिक आधार पर प्रमाणीकरण के साथ केवाईसी दस्तावेजों के रूप में अपने आधार नंबर का उपयोग कर सकते हैं.

कितने दिनों में होता है आधार में नाम अपडेट

आधार के ट्विटर अकाउंट के द्वारा ट्वीट की गयी इस जानकारी पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आये और अपनी समस्या बतायी जिसका जवाब भी दिया गया. एक यूजर ने लिखा कि मैंने अपनी पत्नी के नाम और पता बदलने के लिए आवेदन दिया है. क्योंकि उसे इसके लिए तत्काल आवश्यकता है. इसमें जल्दी बदलाव के लिए आपकी सहायता की आवश्यकता है. करंट स्टेटस में 2 दिनों से सत्यापन चरण में है. कृपया इसकी जांच करें. एसआरएन: S13152534471000…

Also Read: PIB Fact Check: इंडियन टेरिटोरियल आर्मी की इस वैकेंसी के लिए आपने भी किया है आवेदन? जानें सच

यूजर को प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि अमूमन Enrolment/Update की तारीख से 30 दिनों तक आधार जनरेट होता है. साथ ही, आपके द्वारा दिये गये आवेदन के प्रोसेस में जानें के बाद आपको आपके मोबाइल पर एसएमएस भेज दिया जाता है. आप हमारी वेबसाइट पर जाकर भी सटेट्स चेक करने में सक्षम हैं.

https://twitter.com/UIDAI/status/1572427899583414272
सरकारी लाभ लेने के लिए आधार जरूरी

यहां चर्चा कर दें कि यदि आप कोई सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार नंबर देने की जरूरत होती है. ऐसा इसलिए ताकि आपको सरकारी सहायता मिले. कोई और आपके हक का लाभ नहीं ले सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version