Fact Check: 500 रुपये के इस नोट को बताया जा रहा नकली, जानें क्या है सच

PIB Fact Check 500 रुपये के खास तरह के नोट को लेकर जो दावा किया जा रहा है, उस पर पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने काम किया और पाया की दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने फर्जी मैसेज को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया.

By ArbindKumar Mishra | June 25, 2023 1:18 PM
an image

आरबीआई की ओर से 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा के बाद रोजाना 500 रुपये के नोट को लेकर भी कई खबरें चल रही हैं. सोशल मीडिया में इस समय एक मैसेज शेयर किया जा रहा है, जिसमें 500 के एक खास नोट को नकली बताया जा रहा है और उसे लोगों से नहीं लेने की अपील की जा रही है.

मैसेज में क्या किया जा रहा दावा ?

500 रुपये के नोट को लेकर एक दावा किया जा रहा है, जिसमें बोला जा रहा है कि 500 का वह नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है. दावा किया जा रहा है कि ऐसे 500 रुपये के नोट नकली हैं. मैसेज में यह भी सलाह दी जा रही है कि वैसे 500 रुपये के नोट को ही लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गर्वनर के सिग्नेचर के पास है.

क्या है दावे की सच्चाई

500 रुपये के खास तरह के नोट को लेकर जो दावा किया जा रहा है, उस पर पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने काम किया और पाया की दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने फर्जी मैसेज को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया और सच से पर्दा उठाया. पीआईबी ने बताया, 500 रुपये को लेकर जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है. आरबीआई के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version