Fact Check: सरकार सभी मोबाइल यूजर्स को दे रही 28 दिन का फ्री रिचार्ज ? जानें वायरल मैसेज का सच

Fact Check पीआईबी ने मैसेज को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए बताया कि यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार ऐसी कोई भी योजना नहीं चला रही है.

By ArbindKumar Mishra | March 26, 2023 8:05 PM

टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने यूजर्स को रिजार्च के लिए अलग-अलग ऑफर देती रहती हैं. जिसकी चर्चा हमेशा होती है. पर्व-त्योहार के खास मौकों पर अकसर कंपनियां ऐसे ऑफर का लाभ अपने यूजर्स को देती हैं. लेकिन इस समय एक मैसेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार एक खास योजना के तहत सभी यूजर्स को 28 दिनों के लिए फ्री मोबाइल रिचार्ज करायेगी.

क्या है वायरल मैसेज में

वायरल व्हाट्सएप मैसेजे में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी उपयोगकर्ताओं को ‘मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना’ के तहत 28 दिनों के लिए 239 रुपये का रिचार्ज फ्री में दे रही है. मैसेज में लोगों को रिचार्ज के लिए लिंक पर क्लिक करने की सलाह भी दी गयी है. मैसेज में यह भी बताया जा रहा है कि इसका लाभ मैसेजकर्ता ने भी लिया है. मैसेज में रिचार्ज के आखिरी डेट की भी चर्चा की गयी है.

क्या है वायरल मैसेज का सच

सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इसकी पड़ताल की. जिसमें पाया गया कि वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फेक है. पीआईबी ने मैसेज को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए बताया कि यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार ऐसी कोई भी योजना नहीं चला रही है.

Also Read: Jio रिचार्ज: जियो के इस सस्ते प्लान में रोजाना 2.5gb डेटा, कॉलिंग और SMS, वैलिडिटी भी पूरे 90 दिन
Also Read: Fact Check: मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने देगी 6000 रुपये का भत्ता, जानें क्या है सच

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version