HUL के ‘फेयर एंड लवली’ से ‘फेयर’ नाम हटाने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर क्या हो रही चर्चा, जानें

Hindustan Unilever (HUL), Racism, fair and lovely, whiteness cream, new name, renamed, funny quotes jokes shayari : भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड कंज्यूमर गुड्स कंपनी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) ने अपने स्किन व्हाइटनिंग क्रीम (Skin Whitening Cream) 'फेयर एंड लवली' (Fair & Lovely) से 'फेयर' (Fair) हटाने का फैसला कर लिया है. दरअसल, चार दशक पुराने इस स्किन केयर ब्रांड पर नस्ली मानसिकता (Racism) का आरोप लग रहा था. गौरतलब है कि दुनिया भर में अश्वेतों के प्रति भेदभाव रोकने की मुहिम चल रही है. ऐसे में गोरे रंग को बढ़ावा देने का दावा करने वाली कंपनी को भी काफी ट्रोल होना पड़ रहा था.

By SumitKumar Verma | June 26, 2020 12:07 PM

Hindustan Unilever (HUL), Racism, fair and lovely, whiteness cream, new name, renamed, funny quotes jokes shayari : भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड कंज्यूमर गुड्स कंपनी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) ने अपने स्किन व्हाइटनिंग क्रीम (Skin Whitening Cream) ‘फेयर एंड लवली’ (Fair & Lovely) से ‘फेयर’ (Fair) हटाने का फैसला कर लिया है. दरअसल, चार दशक पुराने इस स्किन केयर ब्रांड पर नस्ली मानसिकता (Racism) का आरोप लग रहा था. गौरतलब है कि दुनिया भर में अश्वेतों के प्रति भेदभाव रोकने की मुहिम चल रही है. ऐसे में गोरे रंग को बढ़ावा देने का दावा करने वाली कंपनी को भी काफी ट्रोल होना पड़ रहा था.

अपने इसी छवी को सुधारने के लिए कंपनी ने अपने सारे ब्रैंड की पैकेंजिंग से फेयर ही नहीं बल्कि व्हाइटनिंग (Whitening) और लाइटनिंग (Lightening) जैसे शब्द भी हटाने वाली है. अब अपने विज्ञापनों और पैकेजिंग में हर रंग की महिलाओं के साथ उतरने की तैयारी है.

आपको बता दें कि यूनिलिवर के प्रोडक्टस भारत ही नहीं बल्कि बांग्लादेश, इंडोनेशिया, थाईलैंड, पाकिस्तान समेत एशिया भर के कई देशों में बिकती है. भारत में बिकने वाले सभी फेस केयर प्रोडक्ट में 40 प्रतिशत फेयर एंड लवली (Fair & Lovely) की है.

हालांकि, एचयूएल (HUL) द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) में विभिन्न तरह के मीम्स, स्टेटस, फोटो, एडिटेड वीडियो आदि शेयर व वायरल किए जा रहे है. आइये जानते हैं..

बड़े घोटाले से कम नहीं फेयर एंड लवली

प्रणीत मोदी ने एचयूएल को कहा, आपका उत्पाद “फेयर एंड लवली” एक बड़ा घोटाला से कम नहीं है. जो आज तक युवा लड़कियों को वेबकूफ बना कर पैसे वसूलते आयी है. क्या गहरी त्वचा के लोग सुंदर नहीं होते?

कंपनी ने उत्पाद को बेचना नहीं किया बंद

सागर ने कहा, नस्लवाद से लड़ रहे एचयूएल ने फेयर एंड लवली से “फेयर” तो हटाने का फैसला कर लिया लेकिन अपने उत्पाद को बेचना नहीं बंद किया.

पुरानी शराब को नई बोतल में पेश करने वाला कदम

एम नाम के ट्वीटर यूजर ने कहा है कि ब्रांड नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता. नस्लीय सोच को दर्शाने वाले इस प्रोडक्ट को पूरी तरह बंद करना चाहिए, क्योंकि कंपनी की यह तरकीब पुरानी शराब को नई बोतल में पेश करने जैसा है.

अल्फा ड्यूड ने ट्विट किया है कि फेयर एंड लवली के फेयर नाम को हटाने की घोषणा के बाद अन्य कंपनियां भी इसी तर्ज पर कार्य कर रही होगी. अन्य स्कीन व्हाइटनिंग और लाइटनिंग कंपनियां अब गहरी रंग के मॉडल को भी मौका देंगे.

फातिमा भूट्टो ने कहा कि अभी भी दक्षिण एशिया में स्किन लाइटनिंग क्रीम बेची जा रही है. तो क्या इसे अब केवल “लवली” के नाम से बेची जाएगी?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version