PM Kisan: अब किसानों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये, जानें कैसे मिलेगा पीएम किसान योजना का फायदा

PM Kisan Yojana: देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर साल करीब 6 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है. यह एक साल में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं.

By KumarVishwat Sen | August 16, 2023 12:41 PM
an image

पीएम किसान योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के किसानों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने अपने भाषण में किसानों के हौसलों को बढ़ाते हुए कहा कि यह किसान भाइयों का पुरुषार्थ ही है कि आज देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश में अवसरों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि जितने अवसर की जरूरत होगी, उतने अवसर निकाले जाएंगे. उन्होंने देश किसानों को सस्ती दरों पर यूरिया उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार की ओर से सहायता राशि प्रदान की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं.

तीन किस्तों में किसानों को दिए जाते हैं पैसे

आपको बता दें कि देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर साल करीब 6 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है. यह एक साल में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को हर साल करीब 6 रुपये तो दिए ही जाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से भी किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है. मध्य प्रदेश सरकार के इस कदम के बाद राज्य के किसानों को हर साल आर्थिक सहायता के तौर पर करीब 12 हजार रुपये हासिल होंगे.

खेती के लिए पूंजी उपलब्ध कराती है सरकार

देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं कृषि में निवेश के लिए आवश्यक पूंजी उपलब्ध कराने के लिए, सरकार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक पात्र किसान परिवार को सालाना 6 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. इस कड़ी में कई राज्य सरकारों के द्वारा भी किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए योजनाएं शुरू की गई हैं.

मध्य प्रदेश के किसानों को हर साल 12 रुपये मिलेंगे

इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अभी तक हर साल 4 हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं, जिसमें सरकार ने अब 2 हजार रुपये की वृद्धि कर दी है. इससे अब मध्य प्रदेश के किसानों को हर साल इस योजना के तहत 6 हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जाएंगे. सरकार के इस कदम के बाद मध्य प्रदेश के किसानों को अब एक साल में करीब 12 हजार रुपये मिलेंगे.

शिवराज मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर

एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को 6 हजार रुपये का भुगतान करने की स्वीकृति दे दी गई है. इससे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को अब प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये प्राप्त होंगे. किसानों को यह किस्त इस वर्ष से ही मिलना प्रारंभ हो जाएगी.

तीन किस्तों में मिलेंगे पैसे

पहले मध्य प्रदेश सरकार 1 अप्रैल से 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर से 31 मार्च की अवधि में 2 समान किश्तों में कुल 4 हजार रुपये का भुगतान किसान परिवार को करती थी. इससे किसानों को वर्ष में 10,000 रुपये प्राप्त होते थे. मंत्रिमंडल की मंज़ूरी के बाद अब किसान परिवार को 12 हजार रुपये सालाना मिलेंगे. केंद्र सरकार की ही तरह मध्य प्रदेश सरकार भी किसानों को 6 हजार रुपये का भुगतान तीन किस्तों में करेगी. प्रत्येक किस्त में किसानों को 2,000 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में दी जाएगी. इससे मध्य प्रदेश के किसानों को अब साल में 2,000 रुपये की कुल 6 किस्तें प्राप्त होगी.

Also Read: PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में आया बड़ा अपडेट, 15वीं किस्त लेना है तो जरूर करा लें यह काम

कब-कब पैसा जारी करेगी सरकार

मध्य प्रदेश सरकार भी किसान कल्याण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 1 अगस्त से 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर से 31 मार्च की अवधि में कुल 3 समान किश्तों में कुल 6 हजार रुपये का भुगतान पात्र किसानों को प्रदान करेगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त भी इसी दौरान किसानों को दी जाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version