Loading election data...

PM Kisan: जल्द किसानों के बैंक अकाउंट में आयेगी 10वीं किस्त, इन लोगों को नहीं मिलेगा पैसा

PM Kisan Yojana 10th Installment Latest Update: कुछ किसानों को पैसा नहीं मिलेगा. जी हां. सभी लोगों को PM Kisan Yojana का लाभ मिले, ये जरूरी नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 5:41 PM
an image

PM Kisan Yojana 10th Installment Latest Update: प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 10वीं किस्त जल्दी ही जारी होने वाली है. किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 से 4,000 रुपये तक आयेंगे. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi Government) दिसंबर 2021 में कभी भी किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि भेज सकती है.

हालांकि, कुछ ऐसे भी किसान होंगे, जिनको पैसा नहीं मिलेगा. जी हां. सभी लोगों को PM Kisan Yojana का लाभ मिले, ये जरूरी नहीं है. आपने जो भी जानकारी सरकार को दी है, उसमें अगर कुछ गड़बड़ी होती है, तो आपको इस योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ जाता है. अगर आपने भी ऐसा कुछ किया है, तो अगली किस्त (PM Kisan Yojana 10th Installment) आपके खाते में नहीं आयेगी.

हो गयी हैं ये गलतियां, तो जल्दी करें सुधार

अगर आपने पीएम किसान में पंजीकरण के समय कोई गलती कर दी है, तो उसमें जल्द से जल्द सुधार कर लें, क्योंकि PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके रजिस्ट्रेशन में कोई गड़बड़ी नहीं होगी. आपको खासतौर पर ध्यान रखना होगा कि रजिस्ट्रेशन के समय आपने अपना नाम हिंदी में न लिखा हो.

Also Read: 25 दिसंबर को नौ करोड़ किसानों को PM किसान सम्मान निधि का 18000 करोड़ रुपये स्थानांतरित करेंगे पीएम मोदी

अगर हिंदी में आपने अपना नाम लिख दिया है, तो उसे अंग्रेजी में कर लें. इतना ही नहीं, आधार कार्ड की जानकारी भी सटीक होगी, तभी आप इस योजना यानी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक बन पायेंगे. बैंक अकाउंट की जानकारी देते समय भी पूरी सावधानी बरतें.

अकाउंट नाम की स्पेलिंग गलत नहीं हो, इसका खास ध्यान रखें. गांव का नाम भी गलत हुआ, तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. अगर आपके नाम और गांव के नाम की स्पेलिंग गलत हो गयी, तो आपको पीएम किसान योजना का 2,000 रुपये आपके अकाउंट में नहीं आयेंगे.

गलतियों को ऐसे सुधारें

सबसे पहले मोबाईल फोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप, जो भी आपके पास है, उस पर पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in ओपेन करें. यहां आपको FARMERS CORNER दिखेगा. यहां क्लिक करें. उसमें Edit Aadhaar Failure Records पर क्लिक करें. इसमें Aadhaar Number में सुधार किया जा सकता है. अगर आपने बैंक खाता संख्या गलत लिख दिया है, तो उसमें सुधार के लिए आपको कृषि विभाग कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा.

pmkisan.gov.in पर दिये गये हेल्प डेस्क ऑप्शन की मदद से भी आप अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल फोन नंबर दर्ज कर गलतियों को ठीक कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड नंबर, नाम व गांव के नाम की स्पेलिंग आदि में यदि गड़बड़ी हो गयी है, तो उसे ठीक कर सकते हैं. ज्ञ्त हो कि केंद्र सरकार PM Kisan Samman Nidhi के तहत किसानों के अकाउंट में हर साल तीन बराबर किस्तों में 6000 रुपये भेजती है. एक किस्त में 2000 रुपये किसानों को मिलती है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version