11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FASTag news : फास्टैग चोरी हो जाने या फटने के बाद न हों परेशान, आप घर बैठे ऐसे निकालें इस समस्या का हल

FASTag news : क्या आपके पास गाड़ी है? क्या आप लंबा सफर करते हैं? अगर आपके पास गाड़ी है और आप लंबा सफर करते हैं, तब तो टोल टैक्स भी देते ही होंगे? तो क्या टोल टैक्स देने के लिए आपने फास्टैग (FASTag) जारी करवा रखा है और वह कहीं खो गया है? या फिर उसे किसी ने चुरा लिया या फिर फट गया? अब सुनिए, अगर आपका फास्टैग खो जाए, फट जाए या फिर चोरी हो जाए, तो इसके लिए एकदम परेशान मत होइए. आप इसे दोबारा भी ले सकते हैं. आइए, जानते हैं कि फास्टैग के वैलेट के पैसे को सुरक्षित रखते हुए आप उसे दोबारा कैसे जारी करवा सकेंगे...

FASTag news : क्या आपके पास गाड़ी है? क्या आप लंबा सफर करते हैं? अगर आपके पास गाड़ी है और आप लंबा सफर करते हैं, तब तो टोल टैक्स भी देते ही होंगे? तो क्या टोल टैक्स देने के लिए आपने फास्टैग (FASTag) जारी करवा रखा है और वह कहीं खो गया है? या फिर उसे किसी ने चुरा लिया या फिर फट गया? अब सुनिए, अगर आपका फास्टैग खो जाए, फट जाए या फिर चोरी हो जाए, तो इसके लिए एकदम परेशान मत होइए. आप इसे दोबारा भी ले सकते हैं. आइए, जानते हैं कि फास्टैग के वैलेट के पैसे को सुरक्षित रखते हुए आप उसे दोबारा कैसे जारी करवा सकेंगे…

पूरे देश में फास्टैग हो गया है अनिवार्य

पूरे देश में सभी गाड़ियों पर फास्टैग लगाना जरूरी कर दिया गया है. फास्‍टैग को गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. इसे लगाने के बाद टोल प्लाजा से गुजरने पर वहां लगे कैमरे इसे स्‍कैन कर लेते हैं. इसके बाद टोल टैक्स की रकम आपके खाते से खुद ही कट जाएगी. ये प्रक्रिया चंद सेकंड में पूरी हो जाती है.

फास्टैग खोने या फट जाने पर करना होगा ये काम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, एक वाहन के लिए केवल एक फास्टैग मिलता है. अगर फास्टैग फट जाए या किसी तरह क्षतिग्रस्त हो जाए, तो आप आसानी से उसे बदल सकते हैं. क्योंकि, एक गाड़ी के लिए केवल एक फास्टैग नंबर जारी होता है, जिसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और टैग आईडी समेत दूसरे डिटेल्स भरने होते हैं. ऐसे में केवल पुरानी डिटेल देकर फिर से फास्टैग जारी करवाया जा सकता है.

ऐसे होगा दोबारा फास्टैग जारी

वहीं, अगर आपका फास्टैग काम नहीं कर रहा है, तो आप आप घर बैठे क्षतिग्रस्त या फिर फटे फास्टैग को बदल सकते हैं. इसके लिए आप पेटीएम के जरिये नया फास्टैग जारी करवा सकते हैं. इसके लिए आपसे 100 रुपये चार्ज वसूला जाएगा. आप ऐप के माध्यम से गाड़ी का आरसी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देकर दोबारा फास्टैग मंगवा सकते हैं.

फास्टैग के वैलेट में रखा पैसा कितने दिन तक रहता है वैध?

फास्टैग में रखे पैसों की वैधता अनलिमिटेड होती है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपको कभी भी फास्टैग बदलना भी पड़े, तो उसके वैलेट में रखे आपके पैसे नए फास्टैग में ट्रांसफर हो जाएंगे. फास्‍टैग को My FASTag ऐप या नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, पेटीएम और अन्‍य लोकप्रिय तरीकों के जरिए रिचार्ज किया जाता है, आप इन ऐप्स के जरिये फास्टैग बदल सकते हैं.

गाड़ी चोरी होने पर ब्लॉक करवा सकते हैं फास्टैग का पैसा

गाड़ी चोरी होने पर बैंक की हेल्पलाइन पर फोन कर ही फास्टैग को ब्लॉक करवा सकते हैं. गाड़ी का शीशा टूटने पर अक्सर फास्टैग खराब हो जाता है, तो आप उसे कहीं भी बदल सकते हैं. अगर आप खुद बैंक या फिर फास्टैग सेंटर में जाकर अपनी गाड़ी का आरसी और दस्तावेज दिखाकर दूसरा फास्टैग लेते हैं, तो कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

Also Read: दिसंबर 2017 से पहले बिके पुराने वाहनों के लिये फास्टैग अनिवार्य, सरकार ने दिया प्रस्ताव

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें