FD Interest Rates : फेस्टिव सीजन में डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को इस बैंक ने दिया झटका, घटाई एफडी की ब्याज दरें
ICICI Bank FD Interest Rates news : देश के निजी क्षेत्र के बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक ने त्योहारी सीजन में फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को झटका दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है. हालांकि, बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले बुजुर्गों का खास ख्याल भी रखा है. आईसीआईसीआई बैंक ने दो करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. उसने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं. बैंक की नई ब्याज दरें 21 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.
ICICI Bank FD Interest Rates news : देश के निजी क्षेत्र के बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक ने त्योहारी सीजन में फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को झटका दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है. हालांकि, बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले बुजुर्गों का खास ख्याल भी रखा है. आईसीआईसीआई बैंक ने दो करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. उसने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं. बैंक की नई ब्याज दरें 21 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.
टर्म डिपॉजिट पर घटाई ब्याज दरें
आईसीआईसी बैंक अब ब्याज दर में बदलाव के बाद 7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाले टर्म डिपॉजिट पर 2.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज का भुगतान करेगा. वहीं, 30 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाले एफडी पर 3 फीसदी, 91 से 184 दिनों में मैच्योर होने वाले एफी पर 3.5 फीसदी ब्याज देगा. इसके अलावा, 185 दिनों से एक साल के अंदर मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 4.4 फीसदी ब्याज देगा. बैंक ने 1 साल से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाले एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में भी कटौती की है. अब 1 साल से लेकर 18 महीने में मैच्योर होने वाले FD पर 4.9 फीसदी ब्याज मिलेगा.
वहीं, डेढ़ साल से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज 5 फीसदी मिलेगा. बैंक ने अब 2 से 3 साल के FD पर 5.15 फीसद के हिसाब से ब्याज देने का ऐलान किया है. वहीं, 3 से 5 साल के FD पर अब 5.35 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 3 से 10 साल के लिए FD पर अब 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
वरिष्ठ नागरिकों का रखा ख्याल
बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज देने का फैसला किया है. इसके मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों को 7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाले टर्म डिपॉजिट पर 3 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. वहीं, 30 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाले एफडी पर 3.5 फीसदी, 91 से 184 दिनों में मैच्योर होने वाले एफी पर 4 फीसदी और 185 दिनों से एक साल के अंदर मैच्योर होने वाले एफडी पर 4.9 फीसदी ब्याज का भुगतान किया जाएगा.
लॉन्ग टर्म के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा अधिक ब्याज
इसके साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों को अब 1 साल से लेकर 18 महीने में मैच्योर होने वाले FD पर 5.4 फीसदी ब्याज मिलेगा. 18 महीने से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाले एफडी पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक अब 2 से 3 साल के मिड टर्म एफडी पर अब 5.65 फीसदी ब्याज दर लागू करेगा. वहीं, 3 से 5 साल के FD पर अब 5.85 फीसदी ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक ब्याज 3 से 10 साल के फीसदी पर 6.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
Also Read: Bank FD: वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 8% से ज्यादा ब्याज, ये हैं टॉप के बैंक
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.