Income Tax का त्योहारी तोहफा : CBDT ने लाखों ‘ईमानदार टैक्सपेयर्स’ के लिए जारी कर दिए हैं रिफंड, जानिए आपको कितना होगा फायदा…

Income tax refunds : अगर आप 'ईमानदार टैक्सपेयर्स' (Honest taxpayers) हैं, तो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने देश के करीब 27 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स के लिए 1 अप्रैल से 8 सितंबर तक के लिए करीब 1,01,308 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया है. इनमें से करीब 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने वालों के लिए जारी किए गए हैं. बाकी की रकम कॉरपोरेट टैक्स रिफंड (Corporate tax refunds) के लिए जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 5:12 PM

Income tax refunds : अगर आप ‘ईमानदार टैक्सपेयर्स’ (Honest taxpayers) हैं, तो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने देश के करीब 27 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स के लिए 1 अप्रैल से 8 सितंबर तक के लिए करीब 1,01,308 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया है. इनमें से करीब 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने वालों के लिए जारी किए गए हैं. बाकी की रकम कॉरपोरेट टैक्स रिफंड (Corporate tax refunds) के लिए जारी की गयी है.

आयकर विभाग ने बुधवार को बताया कि सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 1 अप्रैल से 8 सितंबर तक के लिए 1,01,308 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स रिफंड जारी किया है. आयकर विभाग ने कहा कि सीबीडीटी की ओर से जारी किए गए रिफंड में से करीब 25,83,507 के आयकर मामलों के लिए 30,768 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है, जबकि 1,71,155 के कॉरपोरेट टैक्स मामलों के लिए 70,540 करोड़ रुपये का रिफंड जारी हुआ है.

इसके पहले, सीबीडीटी ने बीते 2 सितंबर को 1 अप्रैल 2020 से 1 सितंबर के बीच करीब 98 हजार 625 करोड़ का रिफंड जारी किया था. यह रिफंड 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया गया था. सीबीडीटी की ओर से जारी कुल रिफंड में आयकर रिफंड का हिस्सा 29 हजार 997 करोड़ और कॉरपोरेट टैक्स कि हिस्सा 68 हजार 628 करोड़ रुपये था. आयकर के 24 लाख 50 हजार 41 मामलों में और कॉरपोरेट टैक्स के एक लाख 68 हजार 421 मामलों में रिफंड जारी किए गए थे.

गौरतलब है कि कोरोना के कारण पूरे देश में 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी. उसके बाद सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए तमाम तरह के कदम उठाए हैं. आयकर विभाग से कहा गया था कि वे ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए जल्द से जल्द रिफंड जारी करें, ताकि लोगों को हाथों में नकदी आए.

Also Read: रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक ने खरीदी 1.75 फीसदी हिस्सेदारी, जानिए भारत में रिलायंस के कितने हैं रिटेल स्टोर…

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version