14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Festive Sale: मीशो की बिक्री त्योहारी सेल में 68 प्रतिशत बढ़ी, मिले 3.34 करोड़ ऑर्डर

Meesho ने कहा कि उसे मिले कुल ऑर्डर में से लगभग 60 प्रतिशत चौथी श्रेणी के शहरों से आये. इस दौरान लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या में भी 60 प्रतिशत का उछाल देखा, जिनमें पहली बार ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोग शामिल थे.

Meesho Festive Sale: सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली ई-वाणिज्य कंपनी मीशो की बिक्री पांच दिवसीय त्योहारी सेल के दौरान 68 प्रतिशत बढ़ गई. सेल में उसे लगभग 3.34 करोड़ ऑर्डर मिले. कंपनी ने यह जानकारी दी है. ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ 23 सितंबर से 27 सितंबर तक थी.

कंपनी ने कहा कि उसे मिले कुल ऑर्डर में से लगभग 60 प्रतिशत चौथी श्रेणी के शहरों से आये. इस दौरान लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या में भी 60 प्रतिशत का उछाल देखा, जिनमें पहली बार ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोग शामिल थे.

Also Read: Amazon Flipkart Meesho की फेस्टिव सेल को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, इन शहरों में दोगुना हुआ कस्टमर बेस

मीशो ने बयान में कहा, ग्राहकों ने पांच दिवसीय सेल में लगभग 3.34 करोड़ ऑर्डर दिये, जो पिछले साल की बिक्री से 68 प्रतिशत अधिक है. कंपनी को हिमाचल प्रदेश के ऊना, आंध्र प्रदेश के चिमाकुर्थी, पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग, गुजरात के भरूच, लेह और अन्य छोटे शहरों से ऑर्डर मिले.

मीशो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे ने कहा कि त्योहारी सेल के दौरान 80 प्रतिशत से अधिक ऑर्डर दूसरे श्रेणी और इसके और बाद की श्रेणी के शहरों से मिले. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें