दिवाली में और महंगी हो जायेगी आपकी थाली, फल सब्जियों के दाम बढ़ने की पूरी संभावना
त्योहार के मौसम में बढ़ने वाले खाद्य पदार्थों के दाम का एक बड़ा कारण बारिश और पेट्रोल - डीजल की कीमत में हो रही लगातार बढ़ोतरी है. त्योहार के मौसम में मांग में तेजी एक और बड़ा कारण हो सकती है.
त्योहारी मौसम में खाने की थाली और महंगी हो सकती है. मांग बढ़ने से महंगाई बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. सितंबर के महीने में महंगाई दर कम थी लेकिन अक्टूबर महीने में इसमें बढ़ोतरी संभव है. जिन चीजों की मांग बढ़ सकती हैं उसमें पेट्रोल -डीजल, फल, सब्जियां, खाद्य तेल सहित कई जरूरी चीजें हो सकती है.
त्योहार के मौसम में बढ़ने वाले खाद्य पदार्थों के दाम का एक बड़ा कारण बारिश और पेट्रोल – डीजल की कीमत में हो रही लगातार बढ़ोतरी है. त्योहार के मौसम में मांग में तेजी एक और बड़ा कारण हो सकती है.
Also Read: LPG Subsidy news : घरेलू रसोई गैस पर सब्सिडी में रिकाॅर्ड कमी, आम आदमी महंगाई से त्रस्त
एक्सपर्ट का मानना है कि खुदरा महंगाई दर सितंबर में 4.35 फीसद के मुकाबले ज्यादा रहेगी. महंगाई का असर सभी क्षेत्रों में रहेगा. बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण के लिए सरकार कई उपाय अपना रही है. सरकार ने इसी महीने खाद्य तेलों पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी कम कर दी लेकिन 54 फीसदी से भी ज्यादा खाद्य तेलों का आयात किया जाता है. वैश्विक अनुमान के मुताबिक फरवरी 2020 के मुकाबले जुलाई 2021 तक इनके दाम 60 फीसदी के करीब बढ़ चुके हैं.
Also Read: Diwali Gift: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में हुई इतनी वृद्धि
तेल की कीमत में आयी कमी का एक बड़ा कारण है .पाम ऑयल निर्यात करने वाले मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों में लेबर की कमी. इन वजहों से सरकार के उठाये गये कदम की नाकाफी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.