16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘त्योहारी सीजन में 80 फीसदी खरीदारों की अब भी पहली पसंद बने हुए हैं लोकल और रीजनल ब्रांड’

Festive season sale news : कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में शुरू हुई त्योहारी सीजन की खरीद में लोकल और रीजनल ब्रांड के प्रोडक्ट ही ज्यादातर खरीदारों की पसंद बने हुए हैं. ई- कॉमर्स फोरम उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्नेपडील ने बुधवार को यह कहा है. ग्राहकों को मूल्य के अनुरूप बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्नेपडील ने कहा है कि 80 फीसदी खरीदारों ने इस त्योहारी मौसम में रीजनल और लोकल ब्रांड के उत्पादों को ही तरजीह दी है, जबकि शेष 20 फीसदी लोगों ने नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के उत्पाद खरीदे हैं.

Festive season sale news : कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में शुरू हुई त्योहारी सीजन की खरीद में लोकल और रीजनल ब्रांड के प्रोडक्ट ही ज्यादातर खरीदारों की पसंद बने हुए हैं. ई- कॉमर्स फोरम उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्नेपडील ने बुधवार को यह कहा है. ग्राहकों को मूल्य के अनुरूप बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्नेपडील ने कहा है कि 80 फीसदी खरीदारों ने इस त्योहारी मौसम में रीजनल और लोकल ब्रांड के उत्पादों को ही तरजीह दी है, जबकि शेष 20 फीसदी लोगों ने नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के उत्पाद खरीदे हैं.

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले त्योहारी सीजन में यह आंकड़ा रीजनल और लोक ब्रांड के मामले में 65 फीसदी और नेशनल, इंटरनेशनल ब्रांड के मामले में 35 फीसदी रहा था. स्नेपडील की त्योहारी सीजन की पहली बिक्री 16-20 अक्ट्रबर के बीच हुई. बयान में कहा गया है कि नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के ब्रांडों के मुकाबले कम जाने जाने वाले ब्रांड की अधिक खरीदारी की मुख्य रूप से दो वजह रही है. पहली, इसमें अधिक विकल्प उपलब्ध हैं और दाम में भी बड़ा अंतर रहा है.

ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा है कि त्योहारी सेल के लिए तैयारी करते हुए उसने 1.25 लाख इस्तेमाल करने वालों का सर्वेक्षण किया. इसमें एक सबसे महत्वपूर्ण तथ्य जो सामने आया, वह यह रहा कि इस साल खरीदार ब्रांड प्रीमियम का भुगतान करने के इच्छुक नहीं दिखे. इसके बजाय उन्होंने खरीदारी के कामकाजी मूल्य पर ही ज्यादा गौर किया.

स्नेपडील ने कहा कि पहले दौर की उसकी बिक्री की समाप्ति पर उसके 70 फीसदी ऑर्डर देश के सबसे बड़े पांच महानगरों से बाहर स्थित विक्रेताओं को प्राप्त हुए. इनमें ज्यादातर विक्रेता जयपुर, सूरत, अहमदाबाद, कोयंबटूर जैसे शहरों में स्थित रहे. वहीं, 90 फीसदी से अधिक ऑर्डर भी स्नेपडील के फोरम पर गैर- महानगरीय शहरों से प्राप्त हुए. देश के 3,700 से अधिक शहरों से स्नेपडील के फोरम पर खरीदारी की गई.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें