Budget 2024: वित्त मंत्री सीतारमण ने एक फरवरी को आने वाले बजट को लेकर कही बड़ी बात, बाजार पर पड़ सकता है असर
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला ने साफ कहा है कि एक फरवरी 2024 को पेश किए जाने वाले बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी क्योंकि यह आम चुनाव से पहले लेखानुदान होगा.
Budget 2024: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के द्वारा फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाना है. इसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को बड़ी बात कही है. वित्त मंत्री निर्मला ने साफ कहा है कि एक फरवरी 2024 को पेश किए जाने वाले बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी क्योंकि यह आम चुनाव से पहले लेखानुदान होगा. उन्होंने कहा कि यह सच है कि एक फरवरी 2024 को जो बजट घोषित किया जाएगा वह सिर्फ ‘वोट ऑन अकाउंट’ होगा क्योंकि हम चुनाव की तैयारी में होंगे. इसलिए सरकार जो बजट पेश करेगी वह सिर्फ तब तक के लिए सरकारी खर्चों को पूरा करने के वास्ते होगा जब तक कोई नई सरकार नहीं बन जाती. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित वैश्विक आर्थिक नीति मंच 2023 के दौरान सीतारमण ने कहा कि देश तब 2024 की गर्मियों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा होगा. ब्रिटिश परंपरा का पालन करते हुए एक फरवरी के बजट को ‘वोट ऑन अकाउंट’ कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वोट ऑन अकाउंट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होती. इसलिए आपको नई सरकार आने और जुलाई 2024 में अगला पूर्ण बजट पेश करने तक का इंतजार करना होगा.
फरवरी में पेश होगा अंतरिम बजट
सीतारमण एक फरवरी 2024 को लोकसभा में एक अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी. अंतरिम बजट को ‘वोट ऑन अकाउंट’ भी कहा जाता है. मौजूदा सरकार को आम चुनाव के बाद नई सरकार बनने तक का खर्चा दिया जाएगा. निर्मला सीतारमण 31 मई, 2019 को वित्त मंत्री बनीं. वह भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं. उन्होंने 5 जुलाई, 2019 को अपना पहला बजट पेश किया.
बाजार की तेजी पर पड़ेगा असर
दलाल स्ट्रीट पर चर्चा है कि फरवरी 2024 के बजट में भारत सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र, विशेष रूप से रेलवे और पावर इंफ्रा सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करना जारी रख सकती है. ऐसे में बाजार के सेंटिमेंट पर असर पड़ सकता है. बाजार को 2024 में इन्फ्रा-फोकस्ड बजट की उम्मीद क्यों है, इस पर बसव कैपिटल विशेषज्ञ ने कहा कि हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद, बाजार का मानना है कि 2024 में आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को फायदा है. ऐसे में, यह है अगर मोदी सरकार को पांच साल के लिए और जनादेश मिलता है, तो सरकारी नीतियों को जारी रखने की उम्मीद है. बाजार को लग रहा है कि भारत सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना जारी रख सकती है, जिससे बिजली, रेलवे, सड़क मार्ग और बैंकिंग क्षेत्र को फायदा होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.