Loading election data...

सरकार का दावा : सब्जियों में छौंक लगाना अब नहीं पड़ेगा महंगा, कड़ुवा तेल समेत तमाम खाने वाले ऑयल के घटेंगे दाम

खाने वाले तेलों में प्रमुख सरसो तेल की कीमत में बीते 2 साल के दौरान 150 फीसदी से भी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2021 12:08 PM

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दौरान महंगाई की मार झेल रहे देश के करोड़ों लोगों के लिए राहत भरी खबर है और वह यह कि आने वाले दिनों में आपकी रसोई में सब्जियों का छौंक लगाना महंगा नहीं पड़ेगा. इसका कारण यह है कि देश में खाने वाले तेलों के दाम जल्द ही घटने वाले हैं. यह दावा सरकार की ओर से किया जा रहा है. फिलहाल देश के लोगों को सरसो तेल समेत खाने वाले तेलों के लिए महंगी कीमत का भुगतान करना पड़ रहा है.

महामारी की आड़ में बेतहाशा बढ़े दाम

आलम यह कि खाने वाले तेलों में प्रमुख सरसो तेल की कीमत में बीते 2 साल के दौरान 150 फीसदी से भी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महामारी की शुरुआत के दौरान जो सरसो का तेल 94 से 96 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जाता था, आज उसकी कीमत 230 से 280 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. यानी बीते दो सालों के दौरान खाने वाले तेलों में करीब 150 फीसदी से भी अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

आयातित खाद्य तेल पर घटाई गई कस्टम ड्यूटी

मीडिया की खबरों की मानें, तो केंद्र की मोदी सरकार ने देश में खाने वाले तेलों की आसमान चढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं. सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि सरकार की ओर से आयातित खाने वाले तेलों पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया गया है. मीडिया की एक खबर के अनुसार, सरकार ने आयातित पाम ऑयल, सोया तेल और सूरजमुखी तेल पर बेस कस्टम ड्यूटी घटा दी है.

वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कच्चे पाम तेल पर बेस कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दी गई है, जबकि कच्चे सोया तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर टैक्स को 7.5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी किया गया है. मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन शनिवार से लागू हो गया है.

आमआदमी को कितना होगा फायदा?

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सरकार की ओर से आयातित खाने वाले तेलों पर कस्टम ड्यूटी घटाने से कच्चे पाम तेल, कच्चे सोया तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल की कीमतों में 24.75 फीसदी तक गिरावट आएगी, जबकि रिफाइंड पाम ऑयल, सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल की कीमत पर 35.75 फीसदी तक कम हो जाएंगी.

खुदरा बाजार में केवल 4-5 रुपये लीटर राहत की उम्मीद

मेहता ने कहा कि सरकार की ताजा कटौती से खुदरा बाजार में खाने वाले तेलों की कीमतों में चार से पांच रुपये प्रति लीटर की कमी दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा, ये भी आम तौर पर देखा जाता है कि भारत के आयात शुल्क को कम करने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें सख्त हो जाती हैं, इसलिए वास्तविक असर केवल दो से तीन रुपये प्रति लीटर ही हो सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version