रेलटेल, क्रिस और IRCTC के विलय का वित्त मंत्रालय ने दिया सुझाव, अप्रेंटिसशिप योजना को लेकर ये है प्रस्ताव

वित्त मंत्रालय ने रेलवे को स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस योजना को फिर से शुरू करने सुझाव दिया है. साथ ही मंत्रालय ने रेलटेल, क्रिस और IRCTC के विलय की सिफारिश भी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2021 10:58 PM

वित्त मंत्रालय ने रेलवे को बेहतरी के लिए कई सुझाव दिये हैं और इससे संबंधित एक रिपोर्ट तैयार किया गया है. इस रिपोर्ट में वित्त मंत्रालय ने रेलवे को स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस योजना को फिर से शुरू करने सुझाव दिया है. यही वजह है कि संभावना जतायी जा रही है कि रेलवे स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस योजना को फिर से शुरू कर सकता है. वहीं वित्त मंत्रालय ने रेलटेल, क्रिस और IRCTC के विलय की सिफारिश भी की है.

PTI न्यूज के अनुसार वित्त मंत्रालय ने रेलवे को अपनी 94 साल पुरानी अप्रेंटिसशिप योजना को फिर से शुरू करने की सलाह दी है. ज्ञात हो कि इस योजना को रेलवे ने 2015 में बंद कर दिया था. वित्त मंत्रालय ने रेलवे को यह सिफारिश इसलिए कि है ताकि युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रेलवे की जरूरत के हिसाब से काम करने योग्य बनाया जाये.

Also Read: WHO ने जारी किया वायु गुणवत्ता दिशानिर्देश, गरीब और विकासशील देशों के स्वास्थ्य को लेकर दी ये चेतावनी…
1927 में शुरू हुआ था स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस कार्यक्रम

स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस कार्यक्रम 1927 में तैयार किया गया था. यूपीएसी द्वारा भारतीय रेलवे के जमालपुर स्थित मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक कार्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता था. लेकिन 2015 में इस कार्यक्रम को बंद कर दिया गया था.

रेलटेल, क्रिस तथा आईआरसीटीसी के विलय का है प्रस्ताव

स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के प्रस्ताव के साथ ही वित्त मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कई अन्य जरूरी प्रस्ताव भी दिये हैं, जिनमें से एक है रेलवे के सार्वजनिक उपक्रमों और रेलटेल, क्रिस तथा आईआरसीटीसी जैसे आईटी इकाइयों का विलय कर एक कंपनी बनाना शामिल है. रिपोर्ट में रेलवे बोर्ड को सुव्यवस्थित करने के साथ स्कूल चलाने, अस्पताल, खानपान जैसी गैर-प्रमुख गतिविधियों की समीक्षा करने की भी सिफारिश की गई है.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version