19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Go First एयरलाइन को वित्तीय झटका दुर्भाग्यपूर्ण, बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- न्यायिक प्रक्रिया का इंतजार बेहतर

वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन ने तीन और चार मई को उड़ानें रद्द करने का निर्णय किया है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान में कहा, गो फर्स्ट को इंजन के संदर्भ में आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. सरकार हर संभव तरीके से एयरलाइन की मदद कर रही थी.

Go First Airline Crisis: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि इंजन आपूर्ति से संबंधित परिचालन बाधाओं के कारण एयरलाइन की वित्तीय स्थिति को झटका लगना दुर्भाग्यपूर्ण है. एयरलाइन के ऋण शोधन समाधान कार्यवाही के लिये स्वैच्छिक आवेदन देने को देखते हुए सिंधिया ने कहा, यह बेहतर होगा कि न्यायिक प्रक्रिया का इंतजार किया जाए.

सरकार कर रही है हर संभव मदद: वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन ने तीन और चार मई को उड़ानें रद्द करने का निर्णय किया है. सिंधिया ने बयान में कहा, गो फर्स्ट को इंजन के संदर्भ में आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. सरकार हर संभव तरीके से एयरलाइन की मदद कर रही थी. मामले को संबंधित पक्षों के साथ उठाया गया है. उन्होंने कहा कि परिचालन संबंधी बाधाओं के कारण एयरलाइन की वित्तीय स्थिति को झटका लगना दुर्भाग्यपूर्ण है.

न्यायिक प्रक्रिया का इंतजार बेहतर: मंत्री ने कहा, यह हमारी जानकारी में आया है कि एयरलाइन ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण में आवेदन किया है. यह बेहतर होगा कि न्यायिक प्रक्रिया का इंतजार किया जाए. सिंधिया ने यह भी कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कुछ उड़ानों को अचानक से निलंबित करने को लेकर कंपनी को नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिये वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करना एयरलाइन का कर्तव्य है ताकि परेशानी कम से कम हो.

Also Read: Go First के लिए घाटा बनी मुसीबत, एयरलाइंस ने 3 और 4 मई को रद्द की अपनी उड़ानें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें