9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का पहला वर्चुअल स्टोर होगा लॉन्च, अनिल कपूर हैं ब्रांड अंबेसडर

First Malabar Gold and Diamonds virtual store launched in Bihar 2020 : देश की सबसे बड़ी सोने और हीरे की रिटेल चैंस में से एक मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स पटना, बिहार में अपने पहले स्टोर का उद्घाटन 19 सितंबर, 2020 को एक युनिक वर्चुअल स्टोर लॉन्च इवेंट के जरिए करेगा। ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और मालाबार समूह के चेयरमैन एमपी अहमद अपने आधिकारिक फेसबुक पेज https://www.facebook.com/malabargoldanddiamonds/ पर स्ट्रीम किए जाने वाले पहले तरह के वर्चुअल स्टोर लॉन्च प्रोग्राम का आनंद लेंगे।

First Malabar Gold and Diamonds virtual store launched in Bihar 2020 : देश की सबसे बड़ी सोने और हीरे की रिटेल चैंस में से एक मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स पटना, बिहार में अपने पहले स्टोर का उद्घाटन 19 सितंबर, 2020 को एक युनिक वर्चुअल स्टोर लॉन्च इवेंट के जरिए करेगा। ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और मालाबार समूह के चेयरमैन एमपी अहमद अपने आधिकारिक फेसबुक पेज https://www.facebook.com/malabargoldanddiamonds/ पर स्ट्रीम किए जाने वाले पहले तरह के वर्चुअल स्टोर लॉन्च प्रोग्राम का आनंद लेंगे।

बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग कैनाल रोड पर स्थित यह भव्य शोरूम ज्वैलर की वैश्विक स्तर पर विस्तार की योजना और पूर्वी भारत में रिटेल बाज़ार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के विजन का एक हिस्सा है. ज्वैलर ने कहा कि वह कोविड-19 के बाद के परिदृश्य में स्वास्थ्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए भारत भर में शोरूमों का उद्घाटन करने के लिए वर्चुअल स्टोर लॉन्च किए जाएंगे.

बिहार की राजधानी पटना में 5500 वर्ग फीट के क्षेत्र में बने इस विशाल स्टोर में सभी आवश्यक सावधानियों और सुरक्षा उपायों को अपनाकर अपने ग्राहकों को खरीददारी के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाया जाएगा. मालाबार ब्रांड को बैंकिंग से परे अपने बेहतरीन उत्पादों और सेवाओं के लिए पूरे देश में ग्राहकों का शानदार प्रतिसाद मिलता है. बेहद खूबसूरत तरीके से डिज़ाइन किए गए आभूषण, खरीदारों को बेहतरीन रिटेल एक्सपीरियंस देते हैं.

मालाबार समूह के चेयरमैन एमपी अहमद के अनुसार, पटना में स्टोर हमें पूर्वी भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने में मदद करेगा. हमारे वर्चुअल स्टोर का लॉन्च बिहार की राजधानी पटना के मुख्य बाज़ार में नवीनता लाएगा. हमारा खुदरा विस्तार शोरूम की गिनती और बिक्री दोनों मामलों में दुनिया में नंबर एक गोल्ड रिटेल ब्रांड बनने की हमारी योजना का एक हिस्सा है. इसलिए हमने अगले पांच साल में शोरूमों की संख्या को तीन गुना करने की योजना तैयार की है. उन्होंने कहा कि हमारे उत्पादों की विविधता, श्रेष्ठ डिजाइन और बिक्री के बाद दी जाने वाली सर्वश्रेष्ठ सेवा के कारण ही वैश्विक उपभोक्ताओं के बीच हमारी ब्रांड अपील सबसे ज्यादा है.

इसके अलावा, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडिया ऑपरेशंस ओ अशर कहते हैं कि मूल्य निर्धारण और गुणवत्ता में हमारी अद्वितीय पारदर्शिता ने हमें देश भर में और उससे परे ग्राहकों का विश्वास जीतने में मदद की है. हम अपनी अनूठी सेवाओं, सुविधाओं और बेजोड़ वैरायटी को बिहार में ग्राहकों के लिए पेश करना चाहते हैं. हमारी ज्वैलरी रिटेल चेन में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सभी तरह के डिज़ाइन किए गए सोने के आभूषण है.

उन्होंने कहा कि हमारे सभी आभूषणों पर आजीवन मुफ्त रखरखाव, उत्पादों पर एक साल का मुफ्त बीमा, बाय-बैक गारंटी, एक्सचेंज के समय शून्य कटौती आदि के साथ विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाती है. मालाबार पुराने सोने को बेचने या एक्सचेंज करने पर अधिकतम मूल्य भी प्रदान करता है. इसके साथ ही एडवांस बुकिंग करने पर ग्राहकों को आभूषण की कीमत पर 10 % का अतिरिक्त लाभ मिलता है.

जानिए क्या है मालाबार?

बता दें कि मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स मालाबार समूह की प्रमुख कंपनी है, जो एक प्रमुख विविध भारतीय व्यापार समूह है. 1993 में केरल के उत्तरी शहर कोझिकोड में श्री अहमद सांसद के नेतृत्व में उद्यमी व्यापारियों की एक टीम द्वारा स्थापित, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा आभूषण विक्रेता बनने के लिए एक लंबा रास्ता तय कर चुका है, जिसमें 10 से अधिक भौगोलिक क्षेत्रों में फैले 260 से अधिक शोरूम हैं. इसका वार्षिक कारोबार लगभग 30,000 करोड़ रुपए का है.

भारत और GCC में 13 क्लस्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ कंपनी के पास वर्तमान में विवेकशील ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 12 आभूषण ब्रांड हैं. किसी भी बिज़नेस हाउस के लिए यह एक दुर्लभ मौका होता है जब रिटेल आउटलेट के रूप में शुरुआत करने के बाद इतने कम समय में वह अपने व्यवसाय के शिखर पर पहुंच जाए। मालाबार का हैड ऑफिस केरल में है और भारत, मध्य पूर्व सहित सुदूर पूर्व में इसकी शाखाएं हैं. मालाबार समूह को सोने, हीरे, चांदी और लाइफस्टाइल आर्टिकल्स के क्षेत्र में अपनी गतिविधियों के लिए जाना जाता है.

Also Read: SBI से सस्ते में गोल्ड लोन लेना हुआ और आसान, सोने की ज्वेलरी पर जानिए कितना मिलेगा पैसा…?

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें