Loading election data...

Indian Railways: बेलगावी रेलवे स्टेशन में पहली पिट लाइन बनकर तैयार, जानें क्या है Pit Line

पिट लाइन का निर्माण अधिक से अधिक ट्रेनों को एक साथ संभालने के लिए तैयार किया गया है. इस लाइन को दक्षिण रेलवे ने तैयार कराया है. पिट लाइन में एक साथ 24 कोचों वाली ट्रेन खड़ी हो सकती है. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो 26 कोचों को भी खड़ा किया जा सकता है.

By ArbindKumar Mishra | November 27, 2022 7:18 PM

कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन में पहली पिट लाइन बनकर तैयार हो गयी है. इसके लिए 2019 से ही काम चल रही थी, जो करीब तीन साल के बाद पूरी तरह से संचालन के लिए तैयार है.

अधिक ट्रेनों को संभालने के लिए तैयार की गया पिट लाइन

बताया जा रहा है कि पिट लाइन का निर्माण अधिक से अधिक ट्रेनों को एक साथ संभालने के लिए किया गया है. इस लाइन को दक्षिण रेलवे ने तैयार कराया है. पिट लाइन में एक साथ 24 कोचों वाली ट्रेन खड़ी हो सकती है. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो 26 कोचों को भी खड़ा किया जा सकता है. नयी पिट लाइन की लंबाई करीब 640 मीटर है.

Also Read: Indian Railways : ट्रेनों में बेखौफ सफर कर सकेंगे यात्री, “कवच” देगी सुरक्षा, रेलवे ने शुरू की तैयारी

पिट लाइन के दोनों किनारे पर बनाया गया फुटपाथ

बेलगावी रेलवे स्टेशन में पिट लाइन बनाने के साथ-साथ उसके दोनों किनारों पर एक फुटपाथ बनाया गया है. जिसके सहारे से लोग आसानी से कोच तक पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही साथ इससे कोचों के रखरखाव में भी सुविधा होगी.

क्या होता है पिट लाइन और इससे क्या है फायदा

पिट लाइन रेलवे में स्टेशन पर एक अलग से ट्रैक तैयार किया जाता है. जिसमें खड़ी कर ट्रेन के कोचों की साफ-सफाई की जाती है. इसके अलावा इस लाइन में कोच को खड़ी कर उसकी देखरेख भी किया जाता है. इसके अलावा स्टेशनों में एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए लाइन क्लियर करने के लिए भी इस तरह की पटरी बनायी जाती है.

पिट लाइन में ये भी काम आसानी से किये जाते हैं

पिट लाइन में अकसर ट्रेनों की नियमित जांच की जाती है. कोचों में पानी भरना, पानी की निकासी करना. कोचों की धुलाई करना. ये सभी काम पिट लाइन में ही किया जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version