नॉर्थ ईस्ट में दौड़ी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, हरी झंडी दिखाकर PM Modi ने किया रवाना

Vande Bharat Express: ट्रेन के चलने से जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी तक जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और लंबी दूरी की यात्रा कम समय में पूरी भी हो जाएगी. बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी यानी दोनों स्टेशनों के बीच कुल 410 किलोमीटर के बीच की दूरी यह ट्रेन तय करेगी.

By Pritish Sahay | May 29, 2023 12:52 PM
an image

Vande Bharat Express: देश के कई हिस्सों में शुरू होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज से नॉर्थ ईस्ट में भी चालू हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. उत्तर-पूर्व (North East) की ओर जाने वाली वंदे भारत पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और असम में गुवाहाटी के बीच चलेगी. पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.


वंदे भारत ट्रेन के रूट के बारे में जानें

इस ट्रेन के चलने से जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी तक जाने वाले यात्रियों को  काफी सहूलियत होगी और लंबी दूरी की यात्रा कम समय में पूरी भी हो जाएगी. बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी यानी दोनों स्टेशनों के बीच कुल 410 किलोमीटर के बीच की दूरी यह ट्रेन तय करेगी. इस दौरान न्यू जलपाईगुड़ी से खुलकर ट्रेन न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या स्टेशन से गुजरते हुए होते हुए वंदे भारत गुवाहाटी पहुंचेगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों को सुरक्षित और कम समय में आरामदेह यात्रा का लाभ देगी. पीएमओ ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से इसे क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. असम के गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फिलहाल इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन से भी एक घंटा पहले गंतव्य तक पहुंचा देगी. दूसरा सुविधा के लिहाज से यह ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलना में काफी आधुनिक और सुविधायुक्त है.

Also Read: PM Kisan Yojana: कब आएगी किसानों के खाते में 14 वीं किस्त की रकम! ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
वंदे भारत ट्रेन की क्या होगी टाइमिंग

न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी. इसके बाद यह गुवाहाटी दोपहर तक पहुंच जाएंगी. फिर गुवाहाटी से यह ट्रेन 4 बजकर 30 मिनट शाम को चलकर रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. इसमें कुल 8 कोच हैं. इस ट्रेन से लोगों के समय में काफी बचत होगी. पहले इस रूट में कुल 8 घंटे का वक्त लगता था जो अब घटकर 6 घंटे हो जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version