Fish Farming: मछली पालन व्यवसाय पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया है. अभी तक तो पारंपरिक तौर पर तालाब, आहर, पोखर, जोहड़ और नदियों में मछली पालनकर इसका उत्पादन किया जाता रहा है. बदलते जमाने के साथ मछली पालन व्यवसाय के तौर-तरीकों में भी बदलाव आ रहा है. वैज्ञानिक रोजाना नया शोध करके इसके व्यवसाय और उत्पादन में आमूल परिवर्तन की दिशा में कारगर कदम उठा रहे हैं. इसके साथ ही, सरकार भी घर पर मछली पालन व्यवसाय को लघु उद्यम के तौर पर बढ़ावा दे रही है. इसके लिए सरकार उन लोगों को सब्सिडी भी देती है, जो घर पर मछली पालन कर इसका उत्पादन करते हैं. आइए, इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं.
घर में मछली पालन करने पर सरकार कितनी सब्सिडी देती है?
सरकार ने घर पर मछली पालन करने वालों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत सब्सिडी देने की व्यवस्था की है. सरकार की इस योजना के तहत घर पर मछली पालन करने वालों को 40 फीसदी सब्सिडी दी जाती है. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को 60 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है.
घर में मछली का पालन कैसे किया जाता है?
घर में मछली पालन करने के लिए जमीन की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए सीमेंट की एक बड़ी टंकी या हौदा बनवाना पड़ता है. इसके लिए सीमेंट की टंकी बनाना जरूरी नहीं है. प्लास्टिक की टंकी में भी मछली पालन किया जा सकता है. सीमेंट या प्लास्टि की टंकी या हौदा इतना बड़ा होना चाहिए, जिसमें करीब 70 से 80 किलो मछली आराम से रखी जा सके. अगर किसी के पास दो कमरों का घर है, तो वह एक कमरे में आसानी से मछली पालन कर सकता है. इस टंकी में सिंघी मछली के बीज से मछली पालन आराम से किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ITR Filing के 30 दिन के अंदर वेरिफाई करना जरूरी, वर्ना भरना पड़ेगा जुर्माना
इन चीजों पर भी रखें ध्यान
अगर आप घर में मछली पालन करने जा रहे हैं, तो आपको पानी और बीज पर खास ख्याल रखना होगा. घर में मछली पालन करने के लिए जरूरी यह है कि टंकी का पानी क्षारीय हो. यह मछलियों की वृद्धि और सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. पानी का पीएच मान 7.5 से 8 के बीच रहना चाहिए. मछलियों को आहार के तौर पर चावल की भूसी और सरसों की खली देना चाहिए. आहार के तौर पर चूरा सबसे अधिक फायदेमंद हो सकता है. इसके साथ ही, टंकी के पानी को नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: रॉकेट से बुलेट बना इस सरकारी कंपनी का शेयर, जानें इसका Share Price